दुनिया की दौलतमंद हस्तियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है. लंबे समय से एलन मस्क को सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता रहा, लेकिन अब यह ताज एक नए नाम के सिर पर सज गया है. ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार उनकी कुल संपत्ति अब 393 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. वहीं, एलन मस्क की संपत्ति घटकर 385 अरब डॉलर रह गई है.
यह खबर आते ही पूरी दुनिया में लैरी एलिसन चर्चा का केंद्र बन गए हैं. लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर कौन हैं यह व्यक्ति, जिनकी पहचान कभी केवल एक टेक्नोलॉजी कंपनी के संस्थापक तक सीमित थी और आज वे पूरी दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं.
कौन हैं लैरी एलिसन?
लैरी एलिसन अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी ओरेकल के सह-संस्थापक हैं. अपने करियर में पहली बार उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल किया है. ओरेकल के शेयरों में हाल ही में करीब 40 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद एक ही दिन में उनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ गई. यही वजह है कि एलन मस्क को पीछे छोड़कर अब वे अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.
81 साल की उम्र में भी लैरी एलिसन पूरी तरह सक्रिय हैं. वह ओरेकल कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी यानी CTO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनका यह मुकाम साबित करता है कि उम्र महज एक संख्या है और जुनून हो तो किसी भी उम्र में नई ऊंचाइयां छुई जा सकती हैं.
पढ़ाई बीच में छोड़ दी
लैरी एलिसन की शैक्षिक यात्रा भी बेहद दिलचस्प है. आज भले ही वह अरबों डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी. शुरू में उन्होंने इलिनोइस विश्वविद्यालय, उरबाना-शैंपेन में एडमिशन लिया था. वे यहां मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन डिग्री पूरी करने से पहले ही पढ़ाई छोड़ दी.
इसके बाद उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और भौतिकी व गणित का अध्ययन किया. हालांकि, यहां भी वे ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाए. इस कहानी से यह भी साफ होता है कि डिग्री ही सफलता की गारंटी नहीं है. जुनून, मेहनत और सही दिशा में लगातार प्रयास से भी बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है.
करियर की शुरुआत
लैरी एलिसन ने अपने करियर की शुरुआत डेटाबेस कोड लिखने से की थी. 1977 में उन्होंने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर “सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लेबोरेट्रीज” नाम की कंपनी शुरू की. यही कंपनी आगे चलकर ओरेकल कॉर्पोरेशन बनी. ओरेकल ने डेटाबेस सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में क्रांति ला दी और धीरे-धीरे यह कंपनी दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल हो गई.
लैरी एलिसन 2014 तक कंपनी के सीईओ रहे और उसके बाद भी उन्होंने खुद को कंपनी से अलग नहीं किया. वर्तमान समय में भी वे कार्यकारी अध्यक्ष और CTO के रूप में कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: RVUNL Jobs 2025: राजस्थान बिजली निगम में निकली बंपर भर्तियां, आज से शुरू हुई आवेदन प्रोसेस, जानें डिटेल्स
यूनिवर्सिटी ड्राॅप आउट है दुनिया का सबसे अमीर आदमी, जानें बीच में ही क्यों छोड़ दी थी पढ़ाई?
4