UP News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) के दो बस अड्डों को अब नहीं पहचान मिल गई है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने खुद यह ऐलान किया है. सोमवार, 16 जून को यूपी स्थित अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar News) पहुंचे सीएम योगी ने नाम बदलने का ऐलान किया है. सीएम के ऐलान के अनुसार अकबरपुर (Akbarpur News) और टांडा (Tanda News) बस अड्डों के नाम बदले जाएंगे.
सीएम ने एक कार्यक्रम में मैं आप सबसे कहना चाहूंगा कि अकबरपुर बस स्टेशन का नाम तो सिर्फ बाबा धाम के नाम पर होना चाहिए और और हम लोग टांडा बस स्टेशन का नामकरण स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टेशन के नाम पर करेंगे. सीएम ने कहा कि मेरे पास यहां के जनप्रतिनिधियों श्री हरि ओम पांडे और धर्मराज निषाद ने मुझे इस बारे में कहा था कि बस स्टेशन का नाम श्रवण बाबा धाम हो. मुझसे दोनों ही जन प्रतिनिधियों ने यह मांग की थी.
‘राजनीतिक दिशा तय करेगा ये फैसला…’ केंद्र के फैसले से गदगद् केशव प्रसाद मौर्य का किस ओर है इशारा?
खाते में ट्रांसफर होगी रकम- सीएम योगी आदित्यनाथइससे पहले 1,184 करोड़ रुपये की 194 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘इन विकास परियोजनाओं में से 14 लोक निर्माण विभाग की सड़कों से संबंधित हैं, 72 जल जीवन मिशन के तहत हैं, 4 परियोजनाएं बिजली विभाग से संबंधित हैं, और 6 परियोजनाएं पुलिस बुनियादी ढांचे और सुरक्षा सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से हैं.’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत वितरित की जा रही 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से कुल 11,690 किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. इस वर्ष आपदाओं से प्रभावित सभी किसान परिवारों को यूपी सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये की प्रतीकात्मक सहायता मिलेगी. आज यह राशि ऐसे सभी 431 परिवारों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.’
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर के श्रवण धाम में पूजा-अर्चना की.
यूपी के इन जिलों में दो बस अड्डों के बदल जाएंगे नाम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान
10