यूपी के इस जिले में 30 मई को 16 घंटे तक डायवर्जन, इन 10 जिलों से आने वाले भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

by Carbonmedia
()

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को कानपुर दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने 16 घंटे का व्यापक यातायात डायवर्जन लागू किया है. यह डायवर्जन 30 मई की सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान आसपास के 10 जिलों से आने वाले भारी वाहनों को कानपुर नगर की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.


डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए यह फैसला लिया गया है. साथ ही 25 पार्किंग स्थल कार्यक्रम स्थल के आसपास बनाए गए हैं, जहां आम जनता वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जा सकेगी.


इन जिलों से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक
कानपुर की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बाँदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज और हरदोई से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. गंगा बैराज तिराहा, कल्याणपुर क्रॉसिंग, टाटमिल चौराहा, गुमटी नंबर 5, वेन्डी स्कूल तिराहा, छपेड़ा पुलिया, नबावगंज, गोपाला तिराहा, फूलबाग, चार्लिश चौराहा, अहिरवां, चकेरी जैसे प्रमुख मार्गों पर विशेष डायवर्जन लागू किया गया है.


UP Weather: यूपी में अगले तीन दिन जमकर भिगाएगी बारिश, वज्रपात और तेज आंधी की भी चेतावनी


डीसीपी ट्रैफिक ने अपील की है कि आम नागरिक 30 मई को जीटी रोड और वीआईपी रोड का उपयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करें. उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन सभी “नो एंट्री पास” अमान्य रहेंगे.


अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ भी समन्वय बैठक
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का कानपुर दौरा यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है. वह यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. कानपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए चुनावी समीकरण को मजबूत करने के लिए यह दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है.


पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ भी समन्वय बैठक की है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जा सके. ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से आम जनता को थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment