यूपी के इस रेलवे स्टेशन का भी बदल जाएगा नाम? बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

by Carbonmedia
()

Aligarh News: यूपी में लगातार जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है एक बार फिर अब अलीगढ़ के दाऊद खां स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है इस मांग की शुरुआत अलीगढ़ के तीन बार के सांसद सतीश गौतम के द्वारा की गई है जिसमें उनके द्वारा मंत्री को भी पत्र लिखा है.
सांसद सतीश गौतम का कहना है महापुरुषों के नाम पर स्टेशनों के नाम होने चाहिए उसके लिए उनके द्वारा इस पहल की शुरुआत भी कर दी है यही कारण है उनके द्वारा मंत्री को पत्र लिखकर अलीगढ़ के दाउद खा स्टेशन का नाम बदलने की मांग की गई है. 
सांसद सतीश गौतम ने क्या कहा?अलीगढ़ के तीन बार के सासंद सतीश गौतम ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम माफियाओं का सरगना, ड्रग सरगना, और एक वांछित आतंकवादी है. वह कथित तौर पर भारतीय संगठित अपराध सिंडिकेट का प्रमुख है. 1970 के दशक में वह मुंबई में डी-कंपनी के नाम से अपना गैंग चलाता था. 
उन्होंने आगे कहा दाऊद इब्राहिम, हत्या, जबरन वसूली, ड्रग्स तस्करी और आतंकवाद सहित कई आरोपों में एक वॉन्टेड अपराधी है. उसके द्वारा दर्जनों महिलाओं के सिंदूर उजड़े हैं ऐसे में हमारे द्वारा इस स्टेशन का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की मांग की गई है.
सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री को लिखा पत्रवहीं उत्तर प्रदेश यानी यूपी भी इससे अलग नहीं है. योगी सरकार भी शहरों और जिलों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी रखे हुए है. ऐसे में अलीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ दाऊद खान रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णवी से महाराणा प्रताप के नाम  पर रेलवे स्टेशन का नाम किए जाने के लिए एक पत्र लिखा है.
 भाजपा सांसद सतीश गौतम में इस मामले को लेकर बताया कि अलीगढ़ में  दाऊद खां एक रेलवे स्टेशन है.और जो दाऊद खां रेलवे स्टेशन है. उसका कोई इतिहास नहीं है.जबकि एक दाऊद तो ऐसा नाम है जो आतंकवादी रहा हो एक तरह से…जिस आतंकवादी दाऊद ने देश में बहुत बहन बेटियों के सिंदूर उजाड़े है.उसका आतंक रहा हो और पूरें महाराष्ट्र में उसका आतंक रहा हो. जो पूरे देश का दुश्मन है.ऐसे में उसका नाम लेने से भी लोग हिचकते हैं.
योगी और मोदी सरकार में तेजी से चल रहा है ये सिलसिलाकेंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मुगल शासकों के नाम बदलकर उनकी जगह पर हिंदूवादी शासकों के नाम रखे जाने का सिलसिला बड़ी तेजी के साथ चल रहा है.वही देश और कई राज्यों में हिंदुत्ववादी सरकार आने के बाद मुगलकालीन नाम वाले शहरों के नाम बदलने का चलन भी तेजी से शुरू हुआ था. 
जुलाई 2023 से, महाराष्ट्र में ही तीन शहरों का नाम बदल दिया गया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर का नाम बदल दिया गया है जिसे अब अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर अहिल्या नगर कर दिया गया है. इससे पहले औरंगाबाद को छत्रपति संभाजी नगर और उस्मानाबाद को धाराशिव नगर कर दिया गया था. लेकिन अभी भी राज्य में न जाने कितनी ही जगहों के नाम हैं, जो मुगल, आदिलशाही और निजामशाही शासकों के नाम पर हैं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment