उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कथित धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है. छांगुर के नेटवर्क की जांच जारी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भी छांगुर वाली साजिश की आशंका जताई जा रही है. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के हैदरनगर नंगौला गांव से पिछले 7 दिनों के अंदर तीन हिन्दू युवतियां रहस्यमयी तरीके से गायब हुई हैं.
हालांकि पुलिस का दावा है कि दो लड़कियों को बरामद कर लिया गया है और शराफत नाम के एक मुस्लिम युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरी युवती की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है और जल्द ही उसे भी बरामद कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि जनपद हापुड़ में दो युवतियों के बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का पहला मामला 9 जुलाई को सामने आया था. आरोप है कि नगर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला सरताज अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव की ही 17 साल की हिन्दू नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगा. इसका विरोध जब किशोरी के भांजे ने किया तो सरताज और उसके साथियों से उससे अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया.
दिल्ली और गुजरात से किशोरियों को किया बरामद
पीड़ित परिवारीजनों को जब अपनी बेटियों के युवकों द्वारा भगा ले जाने की जानकारी हुई, तो उनके होश फाख्ता हो गये. इसकी सूचना उन्होंने हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार मुस्लिम युवकों सरताज, महरू, छोटू, मिंटू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दोनों किशोरियों को एक को दिल्ली आनंद विहार से तो दूसरी को गुजरात से सकुशल बरामद कर लिया और इस मामले में एक मुस्लिम युवक शराफत को भी गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा किशोरी के गायब होने का मामला तीन दिन पूर्व का है. यहां हैदरनगर नंगौला गांव की ही कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर से 14 जुलाई को स्कूल गई थी, लेकिन वह वापस लौटकर नहीं आई.
धर्म-परिवर्तन या लव-जिहाद जैसी कोई साजिश तो नहीं?
पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि गांव का ही रहने वाला मुस्लिम समुदाय का युवक तैय्यब उसकी बेटी को धमकाते हुए अगवा कर अपने साथ भगा ले गया है. पीड़ित पिता ने आशंका जताई है कि जिस तरह से गांव से हिन्दू लड़कियां अचानक से एक के बाद एक मुस्लिम युवकों के द्वारा अगवा की जा रही हैं, तो इसमें कहीं किसी तरह की कोई धर्म-परिवर्तन या लव-जिहाद जैसी कोई साजिश तो नहीं. पीड़ित पिता ने पुलिस को शिकायत लिखकर दे दी है और गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए.
पुलिस अन्य नामजद युवकों की तलाश में जुटी हुई- सीओ जितेन्द्र शर्मा
वहीं हापुड़ नगर सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र से तीन किशोरियों के मुस्लिम युवकों के साथ गायब होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो किशोरियों को बरामद कर लिया है. सीओ ने बताया कि इसमें एक किशोरी माता-पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर चली गई थी, जिसे आनंद विहार से बरामद किया गया. जबकि मुस्लिम युवकों के द्वारा अगवा की गई दूसरी किशोरी को भी पुलिस ने गुजरात से बरामद कर लिया है और इसमें शराफत नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य नामजद युवकों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस की टीमें सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं
सीओ ने कहा कि तीसरी किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही तीसरी किशोरी को भी बरामद कर लिया जाएगा. हापुड़ में अचानक से हिन्दू किशोरियों के मुस्लिम युवकों के द्वारा अगवा किये जाने की पीड़ित किशोरी के पिता की आशंका पर उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं. अगर किसी तरह की कोई साजिश सामने आएगी, तो पुलिस उसका भी पर्दाफाश करेगी.
यूपी के इस शहर में गायब हो रहीं लड़कियां, परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
1