उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार द्वारा बाढ़ राहत पर जवाबदेही की समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की मांग पर उनकी तुलना दूध पीते बच्चे से की.
मौर्य अपने गृह जनपद कौशांबी में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंचे थे और उन्होंने शीतला अतिथि गृह में यह समीक्षा की.
बैठक के बाद केशव मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश यादव सत्ता वियोग में बौखला गए हैं. वह दूध पीते बच्चों जैसे सवाल करते हैं. प्रयागराज, प्रदेश या फिर देश में कहीं पर भी बाढ़, भूकंप या फिर समुद्री क्षेत्र में सुनामी आना प्राकृतिक आपदाएं हैं.’
Dharali Weather Tomorrow: उत्तरकाशी के धराली में कैसा रहेगा मौसम, जहां आज फटा था बादल, जानें- यहां
अखिलेश के पास सेवा करने वाले कार्यकर्ता नहीं- केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने कहा, ‘आपदा से बचने के लिए जितने भी जरूरी प्रबंध सरकार को करने चाहिए वह किए गए हैं और आगे भी ऐसे प्रबंध किए जाएंगे. अखिलेश यादव को अगर प्रदेश की जनता की जरा सी भी चिंता है तो उन्हें सेवा में समय लगाना चाहिए.’
उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अखिलेश के पास सेवा करने वाले कार्यकर्ता नहीं है. उनके पास गुंडे, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचारी हैं. बयान देने से कुछ नहीं होता है. जनता की सेवा करनी पड़ती है.’
मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन सभी लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना की सुविधा से लाभान्वित किया जाए जिनके मकान बाढ़/वर्षा के कारण ढह गए हैं.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं…
1