राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई, गुरुवार को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25’ प्रदान किया. यह हर साल आयोजित होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण का नौवां संस्करण था. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दो शहरों नोएडा और लखनऊ को पुरस्कार मिला.
यूपी सरकार की ओर से नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने राष्ट्रपति से पुरस्कार लिया. यूपी के दो शहरों को पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता जाहिर की.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आज नई दिल्ली में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में नोएडा व लखनऊ को पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
सीएम ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जन भागीदारी से आज स्वच्छता एक सामाजिक संस्कार बन चुका है. रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल के मंत्र को आत्मसात कर आज ‘नया उत्तर प्रदेश’ स्वच्छ एवं हरित राज्य की संकल्पना को साकार कर रहा है. उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि स्वच्छाग्रहियों की श्रम-साधना, समाज के सजग सहयोग एवं प्रशासन की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल है, आप सभी का हार्दिक अभिनंदन!
‘औरों की इज्जत को धूल समझ बैठे..’, ADM के अभद्र व्यवहार पर छलका सपा सांसद इकरा हसन का दर्द
डिप्टी सीएम ने भी दी बधाईडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ के अंतर्गत नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा नोएडा और लखनऊ को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किए जाने पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! यह गौरवपूर्ण उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने के संकल्प का साकार परिणाम है. यह उपलब्धि हमारे स्वच्छाग्रहियों की अथक मेहनत, जागरूक नागरिकों की सक्रिय सहभागिता का प्रतीक है. स्वच्छ, सुंदर और सशक्त उत्तर प्रदेश के इस सामूहिक प्रयास में जुड़े सभी साथियों को हार्दिक अभिनंदन व साधुवाद!
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारत के सबसे स्वच्छ शहरों को सम्मानित किया गया और स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के अथक प्रयासों को मान्यता दी गई.
इस वर्ष चार श्रेणियों में कुल 78 पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें सुपर स्वच्छ लीग शहर; पांच जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष तीन स्वच्छ शहर; विशेष श्रेणी: गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा, महाकुंभ; और राज्य स्तरीय पुरस्कार- किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का स्वच्छ शहर है, दिया जाएगा.
मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-2025 ‘कम करना, पुन: उपयोग करना, पुनर्चक्रण’ विषय पर आधारित हैं. 3,000 से ज़्यादा मूल्यांकनकर्ताओं ने 45 दिनों में देश भर के हर वार्ड में गहन निरीक्षण किया है.’’
यूपी के दो शहरों को मिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार, सीएम योगी बोले- प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई
2