यूपी के बस्ती में बाइक मैकेनिक बना चोरों की गैंग का सरगना, पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती की पुलिस ने बाइक चुराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बस्ती की कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने की, जिससे चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ है. इस गैंग का सरगना एक बाइक बनाने वाला एक मैकेनिक है, जो पल भर में लॉक बाइक को खोल कर छू मंतर कर देता था.
पुलिस के मुताबिक, 10 अगस्त, 2025 की रात करीब 2 बजे पुलिस टीम मुड़घाट पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्हें देखकर पांच लोग भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान इनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि ये सभी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं.
शातिराना अंदाज में देते थे वारदात को अंजाम
यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था. पहले ये लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाकर रेकी करते थे. गिरोह के कुछ सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करने में माहिर थे, जबकि बाकी लोग उन्हें चोरी करने में मदद करते थे.
अगर कोई चोरी हुई गाड़ी नहीं बिक पाती थी, तो गिरोह का एक सदस्य, जो एक मोटरसाइकिल मैकेनिक है, उसे खोलकर उसके पुर्जे बेच देता था. बाकी बचे लोहे को एक कबाड़ दुकानदार बेच देता था.
पुलिस ने गिरफ्तार किए ये आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सुनील, अजीत, ओमप्रकाश, चंद्र कुमार और विदेशी राम निषाद हैं. इनमें से चंद्र कुमार मैकेनिक है और विदेशी राम निषाद कबाड़ की दुकान चलाता है.
पुलिस ने बताया कि इन सभी का एक लंबा आपराधिक इतिहास है और इनके खिलाफ पहले से भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं. बरामद की गई मोटरसाइकिलें कोतवाली, हरैया और कप्तानगंज थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं. इन मोटरसाइकिलों के संबंध में संबंधित थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज थे.
पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. यह गिरोह चोरी की गई इन मोटरसाइकिलों को नेपाल के एक खरीददार को बेचने की तैयारी में था.
अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो ये मोटरसाइकिलें देश से बाहर चली जातीं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 
बस्ती पुलिस के इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद्र और प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फिलहाल पुलिस इस मामले में और जानकारी जुटाते हुए गहन जांच कर रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment