Pm Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही हैं. प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारी पीएम मोदी की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं. सोमवार, 26 मई को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की. कानपुर में पीएम मोदी यूपी के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की सौगात लेकर आ रहे हैं.
कानपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ चुन्नीगंज में बने कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा घाटमपुर व पनकी के पावर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम कानपुर में कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
डीजीपी और प्रमुख सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव मनोज सिंह कानपुर पहुंचे. उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैली स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को कम पैदल चलना पड़े. विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं. वही गर्मी में पानी की समस्या ना हो, इसको लेकर भी आदेश दिया है. साथ ही निरीक्षण के दौरान जो खामियां दिखीं उन्हें सही करने के निर्देश दिए.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि वीवीआईपी विजिट मानक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था कराई जाएंगी. ये प्रयास किया जाएगा कि एक्सेस कंट्रोल प्रॉपर तरीके से किया जाए. इसके अलावा जो लोग रैली में उनके लिए प्रॉपर प्रबंध किये जा रहे हैं. साथ ही पार्किंग व्यवस्था ऐसी की जा रही ताकि लोगों को पैदल कम चलना पड़े.
ये भी पढ़ें: यूपी में Rapido Bike Taxi चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिया अहम फैसला