उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार, वंदन एवं अभिनंदन! आपके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आए इस निर्णय ने सम्पूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है। भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन! आपकी कृपा मात्र से ही इस पुनीत कार्य में निमित्त बन सका। आपकी कृपा दृष्टि संपूर्ण जगत पर बनी रहे।
मैं उपर्युक्त विषय पर उत्तर प्रदेश सरकार के पत्र संख्या 591/-2-2025-ई-1922059, दिनांक 27.06.2025 की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ और कहना चाहता हूँ कि भारत सरकार को “जलालाबाद” शहर का नाम बदलकर “परशुरामपुरी” (परशुरामपुरी), जिला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश करने पर “अनापत्ति” नहीं है।
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त पत्र संख्या SM/28/35/2025 दिनांक 14.08.2025 की एक प्रति, जिसमें नए नाम की वर्तनी देवनागरी और रोमन लिपियों में लिखने की सूचना/अनुशंसा की गई है, संलग्न है। उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वह नए नाम की वर्तनी देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में लिखते हुए आवश्यक राजपत्र अधिसूचना जारी करे।
यूपी के शाहजहापुंर में जलालाबाद का नाम बदला, अब मिली ये पहचान, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
1