गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क हादसे में 2023 बैच की महिला सब इंस्पेक्टर रिचा सचान की मौत हो गई. 25 वर्षीय रिचा मूल रूप से कानपुर की रहने वाली थीं और शास्त्री नगर चौकी पर तैनात थीं. ड्यूटी खत्म कर बुलेट बाइक से घर लौटते समय कार्ट चौक पर एक स्ट्रीट डॉग को बचाने की कोशिश में उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा और वे वैगनआर कार से टकरा गईं. सिर में गंभीर चोट के कारण सर्वोदय अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.
घटना के बाद पुलिस महकमे के साथ परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा
एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा के मुताबिक रात करीब 1 बजे रिचा अपनी बुलेट बाइक से शास्त्री नगर स्थित किराए के आवास लौट रही थीं. अचानक सड़क पर आए आवारा कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. हेलमेट पहने होने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पुलिस और परिवार में शोक
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने रिचा को तुरंत सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया. रिचा के परिवार में पिता रामबाबू सचान, मां रेखा, तीन भाई और एक बहन हैं. उनकी अगले साल शादी होने वाली थी. रिचा IAS बनने की तैयारी कर रही थीं और उनकी यह पहली पोस्टिंग थी.
आवारा कुत्तों की समस्या
यह हादसा सड़कों पर आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को उजागर करता है, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इस पर अमल बाकी है.
यूपी: गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग को बचाने में बुलट सवार महिला सब इंस्पेक्टर की मौत, परिवार में कोहराम
1