यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, देवरिया DSP आभा सिंह को गोरखपुर भेजा गया, देखें लिस्ट

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा प्रशासनिक कार्य करने के ढंग में तेजी लाने के उद्देश्य से पुलिस उपाधीक्षकों व सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. बता दें सरकार की तरफ से कुल 13 अधिकारियों को इधर से उधर ट्रांसफर किया गया है. सरकार की तरफ से लगातार प्रदेश में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा बनाने के लिए अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा जा रहा है.
वहीं शासन की तरफ से जारी लिस्ट में प्रिता जो पीटीएस गोरखपुर में पुलिस उपाधीक्षक पद पर कार्यरत थीं, उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा बनाया गया है. इसी प्रकार पंकज लवानिया को प्रयागराज से मेरठ भेजा गया है.
वहीं वरुण कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज से मुरादाबाद का पुलिस उपाधिक्षक बनाया गया है और शैलेन्द्र सिंह को एलआईयू अयोध्या से सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा का प्रभार दिया गया है.
 
इस लिस्ट में रामकृष्ण चतुर्वेदी, जो प्रयागराज में कुम्भ मेला पुलिस उपाधीक्षक के पद पर थे, उन्हें सुल्तानपुर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. वहीं आभा सिंह को देवरिया से गोरखपुर, अब्दुल सलाम खान को सुल्तानपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, और प्रशांत सिंह को पुलिस उपाधीक्षक सुल्तानपुर से गोरखपुर में मण्डलाधिकारी का पद दिया है.
इसी प्रकार सैय्यद अरीब अहमद को आगरा से लखनऊ, संजय कुमार जायसवाल को मेरठ से चित्रकूट में मण्डलाधिकारी का प्रभार दिया है, जबकि स्वेता कुमारी को कानपुर से गाजियाबाद स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद से अयोध्या तथा हेमंत कुमार को आगरा से शामली भेजा गया है.
बता दें शासन प्रदेश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बेहद सक्रिय नजर आ रहा है. राज्य में लगातार अधिकारियों के तबादले सरकार की सक्रियता का उम्दा उदाहरण दिख रहे हैं. प्रदेश सरकार का कहना है कि ये तबादले प्रशासनिक आवश्यकता और बेहतर पुलिसिंग की दिशा में उठाए गए कदम हैं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment