उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा की पुख्ता निगरानी के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाये हैं, ताकि कांवड़ पथ की हर हरकत कैमरों में कैद हो जाये. इतना ही नहीं कांवड़ मार्गो को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है, और स्ट्रीट लाइटों को भी चालू किया गया है, ताकि रात में कांवड़ मार्ग पर रोशनी रहे.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार रोड और गढ़ गंगा मार्ग पर कांवड़ पथों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं, और कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. हमारे यहां श्रद्धालु कांवड़ लेकर मुख्य रूप से हरिद्वार और गढ़ से आते हैं. इन दोनों कांवड़ पथों पर हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
डीजे को लेकर गाइडलाइन जारी
सभी विभागों और स्थानीय लोगों और जत्थेदारों से हमने मीटिंग कर ली है और शासन के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दे दी है. डीजे वालों को हमने बता दिया है कि मानकों से ऊपर डीजे की आवाज़ नहीं होनी चाहिए. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने दोनों कांवड़ मार्गों का निरिक्षण भी कर लिया है. रास्तों और जहां मंदिरों पर जल चढ़ेगा वहां हमने कैमरे लगवा दिए हैं और रास्तों में कहीं जलभराव न हो इसके लिए भी सम्बंधित विभागों से बात कर ली है.
हम इस बार कांवड़ यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाने की कोशिश करेंगे. कैंप लगाने वालों और खाने पीने की व्यवस्था करने वालों से भी वार्ता कर ली गयी है. जनरेटर वालों और बिजली वालों से भी बात कर ली गयी है और हर तरह से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
पूरा मार्ग सीसीटीवी से लैस
मुरादाबाद के जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कांवड़ मार्गो को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है. इसके अलावा सड़क किनारे की झाड़ियों को कटवाया गया है, और जो इलाके गुलदार प्रभावित हैं, वहां सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. सड़को को गड्ढा मुक्त कराया गया है और मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था कराई गई हैं, ताकि कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो.
सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है और खाद्य विभाग कांवड़ मार्ग के होटल ढाबों की चेकिंग कर रहा है. कांवड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. खाने पीने के होटल और ढाबों पर क्यू आर कोड भी लगाए जा रहे हैं. रेस्टोरेंट, होटल और ढाबे सभी का सत्यापन और चेकिंग की जा रही है. कहीं किसी प्रकार की कोई असहजता न बने इसके लिए सभी को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
यूपी: मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए CCTV से सख़्त निगरानी, ड्रोन भी रखेंगे नज़र
4