बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे और पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह के बीच हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक रविवार शाम हुई इस घटना में दोनों पक्षों की शिकायत पर जान लेने की नीयत से हमला, बलवा, डकैती आदि के आरोप में कुल 26 लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार सोनबरसा गांव के निवासी प्रशांत उपाध्याय की तहरीर पर बैरिया क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, उनके बेटे हजारी सिंह समेत 18 नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, ‘‘प्रशांत उपाध्याय ने तहरीर में आरोप लगाया कि वह पचरखिया घाट पर एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे. दुख का माहौल होने के कारण किसी ने बातचीत नहीं की तो सुरेन्द्र सिंह अपशब्द बोलते हुए वापस हो गए.’’
प्राथमिकी में आरोप लगाया, ‘‘अंतिम संस्कार के बाद घर लौटते समय देवराज ब्रम्हमोड़ पर सुनियोजित तरीके से उनके (प्रशांत उपाध्याय के) और साथ आ रहे लोगों के वाहनों को घेर लिया तथा ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे, धारदार हथियार से हमला कर दिया. सुरेन्द्र सिंह ने पिस्तौल लहराते हुए उन पर गोली चलाई जो कान को छूते हुए निकल गई. कई लोगों को चोटें आई हैं और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.’’
15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दूसरी ओर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह के बेटे विद्या भूषण सिंह की तहरीर पर बैरिया थाना में भाजपा के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपुलेंद्र प्रताप सिंह समेत आठ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, ‘‘विद्या भूषण सिंह ने तहरीर में कहा कि वह देवराज ब्रम्हमोड़ पर थे कि आरोपी वाहन से आए और उनकी गर्दन पर चाकू से हमला किया. उनके साथियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने रिवॉल्वर से गोलीबारी की.’’
बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने सोमवार को बताया कि इस हिंसक झड़प में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह सहित दोनों पक्षों के कुल दस लोग घायल हुए हैं जिन्हें सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
चीन, पाकिस्तान से राफेल तक, लोकसभा में केंद्र से अखिलेश यादव ने पूछे ये सवाल, कसा तंज
कुरैशी के मुताबिक दोनों पक्षों द्वारा जानलेवा हमला, बलवा, डकैती आदि के आरोप लगाए गए हैं तथा दोनों पक्ष की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
इस बीच, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपुलेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक-दूसरे को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
यूपी में आपस में भिड़े BJP के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के बेटे, 10 लोग घायल
1