यूपी में पंचायत चुनाव में एक और सियासी दल की एंट्री, दिल्ली मॉडल पर लड़ेगी चुनाव, कर दिया बड़ा ऐलान

by Carbonmedia
()

Up Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी पंचायत चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में एंट्री ले ली है. आम आदमी पार्टी प्रदेश के 8 जोन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर रही है.
 जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तय की जा रही है. वहीं पंचायत चुनाव की सियासी समीकरण तय करने के लिए आम आदमी पार्टी ने वाराणसी को भी केंद्र में रखा है. जिसके के लिए उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की तरफ से धाकड़ नेता संजय सिंह ने प्रदेश में बैठकें करना शुरू कर दी हैं.
वाराणसी में संजय सिंह करेंगे बैठकएबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार 20 जून को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर वह कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग  8 जोन में पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से बैठकों का दौर लगातार शुरू किया जा रहा है. 
लखनऊ में जुमे की नमाज के बाद इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन, PM नेतन्याहू को बताया कातिल
बता दें आम आदमी पार्टी की तरफ से वाराणसी पर खास ध्यान दिया जा रहा है. वाराणसी सहित पूर्वांचल को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर केंद्रित किया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता भी चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए यूपी आ सकते हैं.
दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़ेगी पार्टीमिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर लड़ेगी, जिसमें सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और भ्रष्टाचार मुक्त शासन सबसे अहम मुद्दा होगा. वही टिकट वितरण की बात कर ली जाए तो साफ सुथरी छवि और कर्मठ कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारने की तैयारी है. 
वहीं कार्यकर्ताओं की तरफ से डोर -डोर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा.  ऐसे में देखना होगा की आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के लिए क्या मंत्र देते हैं. पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है जिसके लिए पार्टी में सुगबुगाहट तेज हो गई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment