ग्रेटर नोएडा में डिलीवरी बॉय की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर मृतक के ही दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मुबारक खान निवासी ग्राम बिसारा, थाना खैर, अलीगढ़ के रूप में हुई है. उसे पुलिस ने सूफियाना पार्क के पास से दबोचा.
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक जितेंद्र उर्फ विनय और आरोपी मुबारक एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों इकोटेक-3 क्षेत्र के हल्द्वानी इलाके में किराए पर रहकर डिलीवरी बॉय का काम करते थे. आरोपी मुबारक लगभग आठ महीने से फ्लिपकार्ट में नौकरी कर रहा था, जबकि मृतक जितेंद्र कुछ ही दिन पहले इस काम से जुड़ा था. कमरा न मिलने पर वह मुबारक के साथ ही रहने लगा था.
इस वजह से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार ये बताया जा रहा है कि आरोपी अक्सर जितेंद्र को कमरे के लिए ताने मारा करता था. वारदात वाली रात भी विवाद खाने को लेकर शुरू हुआ. पुलिस के अनुसार, ड्यूटी से लौटने पर मुबारक ने जितेंद्र से पूछा कि क्या उसने उसके लिए खाना बनाया है. जब जितेंद्र ने इनकार किया तो दोनों के बीच तीखी कहासुनी हो गई.
गुस्से में आकर मुबारक ने रात को जितेंद्र के सोते समय गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. यह वारदात बताती है कि छोटी-सी बहस और गुस्से के पल ने किस तरह एक दोस्ती को खून से रंग दिया. पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके.
जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी मुबारक समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी मुबारक को गिरफ्तार कर लिया है और शेष नामजद लोगों के संबंध में जांच जारी है.
यूपी में मामूली विवाद पर डिलीवरी बॉय ने दोस्त की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
2