यूपी के महराजगंज कोतवाली के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पंचमुखी शिवमंदिर ईटहिया में इन दिनों सावन मेला चल रहा है. वहीं मेले में उस वक्त चारों तरफ अफरा तफरी मची गई. जब मौत के कुआं में बाइक पर स्टंट दिखा रहा एक युवक 15 फिट नीचे गिर गया.
इतना ही नहीं युवक को नीचे गिरने के करीब एक घंटे बाद तक बाइक मौत के कुआं के चारों तरफ दीवारों पर फर्राटा भरती रही. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घायल युवक को गोरखपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
प्रशासन ने दी मंदिर परिसर में झूला लगाने की अनुमतिऐसे में हादसे को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सावन मेले में पंचमुखी शिवमंदिर ईटहिया आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए प्रशासन की ओर से बोली लगाकर मंदिर परिसर में झूला लगाने की अनुमति दी गई है.
वहीं प्रशासन अनुमति देने के बाद मानकों की जांच पड़ताल करना भूल गया है. ऐसे झूला लगाने वाले संचालक की ओर से कम परिक्षेत्र में मौत का कुआं, झूला, चकरी, ड्रैगन झूला, रेलगाड़ी सहित कई अन्य प्रकार के छोटे बड़े मनोरंजन के साधन लगा दिए गए है.
स्टंट कर रहा था बाइक सवार युवकबताया जा रहा है कि हर रोज की तरह सोमवार को भी मौत के कुआं में युवक इंद्र कुमार (23) निवासी संतकबीर नगर बाइक सवार होकर स्टंट दिखा रहा था. इसी बीच वह बाइक से अचानक नीचे गिर गया. जिस दौरान युवक के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई.
हादसे के बाद मौत के कुआं पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. क्योंकि युवक को नीचे गिरने के बाद भी घंटों बाइक मौत के कुआं के दीवारों पर चलती रही. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई. वहीं मेला समिति और प्रशासन की शिथिलता का फायदा उठाते हुए संचालक आनन फानन में घायल युवक को पहले निचलौल शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
जहां पर हालत बिगड़ते देख घायल युवक को गोरखपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लापरवाही के चलते पुलिस प्रशासन को भी घायल युवक का नाम पता तक नहीं जानकारी हो सकी है. वहीं वायरल वीडियो के बाद जिम्मेदार अब हादसे की वजह और घायल युवक की जांच पड़ताल में जुट गए है.
पुलिस ने दी यह जानकारी कोतवाली ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्रा के अनुसार मौत के कुआं में बाइक सवार एक युवक स्टंट दिखाने के दौरान घायल हो गया है. झूला सेक्टर में कम जगहों में काफी मनोरंजन के साधन लगा दिया गया है. जिसे हटाने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी. एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्या ने बताया कि हादसे की उन्हे जानकारी मिली है. संचालक की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौत के कुआं में कार और बाइक से स्टंट दिखाने वाले युवा अक्सर नशे में रहते हैं. उसके बाद वह स्टंट दिखाते हैं. ऐसे में हादसा होना लाजमी हो जाता है. वहीं झूला संचालक अवनींद्र कुमार उर्फ टेनी ने बताया कि मौत के कुआं में स्टंट दिखाने वाले युवा खतरों का खिलाड़ी होते हैं. ऐसे में उन्हें घायल होना कोई बड़ी बात नहीं है. घायल युवक का गोरखपुर इलाज कराया जा रहा है.
मेला देखने आए लोगों ने क्या कहा?मेले में आए दिनेश, सुरेंद्र आदि ने कहा कि झूला सेक्टर में इधर-उधर बिखरे बिजली के तार, जगह-जगह टैपिंग के तार का ढेर झूलों के इर्द गिर्द देखा जा सकता है. यही हाल चकरी और ड्रैगन झूला का है. हालांकि रेल जिस पटरी पर दौड़ती है उसमें करंट होता है. पटरी के आस-पास सुरक्षा जाली नहीं है. वहींं जनरेटर के सहारे चलाया जा रहा है. उनके पट्टे सालों पुराने हैं.
बीते सालों में झूला सेक्टर और मौत के कुआं में हादसे के शिकार सैलानी हो चुके हैं. इसके बावजूद सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अनदेखा किया जा रहा है. क्योंकि झूला लगने के बाद कभी भी मानकों की जांच पड़ताल नहीं की जाती है. हादसे के बाद जिम्मेदारों की नींद टूटती है.
यूपी में मौत के कुएं में स्टंट के दौरान बाइक सवार घायल, 15 फीट नीचे गिरा युवक
1