Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक स्कॉरपियों कार का इस्तेमाल चोरी करने के लिए किया गया है. खास बात यह है कि कार का इस्तेमाल किसी वस्तु की चोरी करने में नहीं किया गया है, बल्कि सुअरों की चोरी करने के लिए किया गया है. सुअरों की चोरी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें लक्जरी गाड़ी से सूअर की चोरी की जा रही है.
घटना के संबंध में बता दें कि औरैया कोतवाली के ब्रह्मनगर चौकी क्षेत्र में देर रात स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक गली में आए और बाहर घूम रहे सुअरों को गाड़ी में डाल कर चोरी कर फरार हो गए.आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह लक्जरी गाड़ी से सुअरों की चोरी की जा रही है.अब यह सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
सुअर चोरों की तलाश में जुटी पुलिसमामले में एक महिला द्वारा कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है. पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में महिला ने बताया है कि रात में सफेद रंग की गाड़ी से चार-पांच लोग आए थे. जो लगभग दो लाख रुपए के सुअर चोरी कर गाड़ी में डाल लें गए. पीड़ित महिला के शिकायती पत्र के आधार पर व सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपियों के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.
वीडियो पर लोग तरह-तरह की कर रहे कमेंटसुअर चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग सूअर को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पकड़ने के बाद उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले जाते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रही है.
यूपी पंचायत चुनाव से पहले CM योगी से ओपी राजभर की मीटिंग, कोटे के भीतर कोटा की मांग दोहराई