यूपी ATS ने गौ-तस्करी गैंग के मुख्य सदस्य अशद को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में दर्ज है केस

by Carbonmedia
()

UP STF Arrested Cow Smuggler: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. प्रतापगढ़ जिले में सक्रिय गौ-तस्कर गैंग के एक मुख्य सदस्य अरशद उर्फ अशद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ प्रयागराज टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे महेशगंज थाना क्षेत्र के अन्नावा गांव के पास से रात 12:20 बजे दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरशद उर्फ अशद पुत्र मंगरू, निवासी मुबारकपुर, थाना नवाबगंज, प्रयागराज के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन और 1950 रुपये नकद बरामद किए हैं.


एसटीएफ के मुताबिक, अरशद लंबे समय से गौ-तस्करी में लिप्त है और उसका एक संगठित गिरोह है. वह रंजीत कुमार यादव और हरिशंकर बिंद नामक साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2020 से इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहा है. पहले वह प्रयागराज के सोरांव थाने में दर्ज गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुका है.


आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज
जेल से छूटने के बाद उसने फिर से गौ-तस्करी का धंधा शुरू कर दिया. वर्ष 2024 में उसके खिलाफ महेशगंज थाने में फिर एक नया केस दर्ज हुआ, जिसमें आरोप पत्र न्यायालय में भेजा जा चुका है. इसके बाद साल 2025 में उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था.


एसटीएफ को अरशद की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह और निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक विनय तिवारी और उनकी टीम ने उसे अन्नावा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.


गौ-तस्करी पर यूपी सरकार सख्त
पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसका गिरोह लंबे समय से गायों की तस्करी कर रहा है. वह ट्रकों से गायों को अवैध रूप से ले जाकर बूचड़खानों तक पहुंचाते थे. एसटीएफ ने उसे महेशगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट केस में दाखिल कर दिया है और आगे की कार्यवाही स्थानीय पुलिस कर रही है.


योगी सरकार ने प्रदेश में गौ-हत्या और तस्करी पर सख्त रोक लगा रखी है. गोवध निवारण अधिनियम 1955 के तहत उत्तर प्रदेश में गौ-हत्या दंडनीय अपराध है. सरकार ने गौ-तस्करी रोकने के लिए कई जिलों में एंटी-गौ तस्करी यूनिट भी बनाई है. इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट और एनएसए जैसे सख्त कानूनों के तहत कार्रवाई भी की जाती है. अरशद की गिरफ्तारी से साफ है कि एसटीएफ सक्रिय अपराधियों और संगठित गिरोहों के खिलाफ अभियान लगातार चला रही है और आने वाले समय में इस तरह की और गिरफ्तारियों की उम्मीद की जा रही है.


यह भी पढ़ें- ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी का आया मेल, थाना साइबर सेल में FIR दर्ज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment