भास्कर न्यूज| लुधियाना स्मॉल स्केल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) के आगामी अगस्त में होने वाले चुनावों में सक्रिय भागीदारी का ऐलान किया है। प्रधान जसविंदर सिंह ठुकराल की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में रणनीति तय की गई। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पहली बार यूसीपीएमए के चुनावों में आठ पदों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। ठुकराल ने बताया कि अब तक एसोसिएशन केवल सचिव पद पर ही प्रत्याशी उतारती रही है और लगातार आठ बार जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह समय उद्योग से जुड़े असल मुद्दों को मजबूती से उठाने का है। एसोसिएशन के 850 सदस्यों में से करीब 350 सदस्य यूसीपीएमए से भी जुड़े हैं। इनमें से अधिकतर मिक्स लेड उपयोग करने वाली यूनिट्स चलाते हैं, जिनकी समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पावरकॉम और नगर निगम जैसी एजेंसियों के दबाव के कारण इन फैक्ट्रियों के बंद होने का खतरा लगातार बना हुआ है। इन चुनौतियों को देखते हुए एसोसिएशन ने व्यापक स्तर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। संरक्षक अमरीक सिंह ने कहा कि मिक्स लेड इंडस्ट्री को बचाने के लिए चुनाव लड़ना अब सिर्फ विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन गया है। उन्होंने कहा कि न्यू जनता नगर, शिमलापुरी और आसपास के क्षेत्रों में फैली इस इंडस्ट्री की आवाज उठाने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है। अमरीक सिंह ने कहा कि सरकारें हर बार अस्थायी समाधान देकर छोटे कारोबारियों को दबा देती हैं। अब वक्त आ गया है कि बड़ी एसोसिएशन में अपने सदस्यों को विजयी बनाकर सरकार के साथ मजबूत बातचीत कर स्थायी समाधान निकाला जाए। इस बैठक में इंदरजीत सिंह, सविंद्र सिंह हुंझण, रजिंदर सिंह कलसी, मनजीत पब्बी, समेस कोछड़, पवन कुमार ढंड, अजमेर सिंह ग्रेवाल, सुरिंदर सिंह ठुकराल, सुखचैन सिंह, अशोक पब्बी, बलदेव सिंह मठाड़ू, दिनेश गोगिया, विक्की दुर्गा, धर्मिंदर सूर, गंगा राम शर्मा, इंदरजीत सिंह जगदेव, गगन शर्मा, चरणजीत सिंह चन्नी, बबला बिर्दी, स्वरन सिंह मक्कड़, हरजीत सिंह पनेसर, दविंदर भटनागर और हरभजन सिंह कैंथ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
यूसीपीएमए चुनाव में स्मॉल स्केल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन 8 पदों पर उम्मीदवार उतारेगी
0