Irfan Pathan on Plane Crash: गुरुवार को अहमदाबाद में हवाई जहाज के क्रैश होने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का रिएक्शन सामने आया है. बता दें कि फ्लाइट संख्या AI171 लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन यह प्लेन गुजरात के मेघानी नगर (Meghani Nagar) में क्रैश हो गया था. अब इरफान पठान ने इस दुख भरी घटना पर प्रतिक्रिया देकर बताया कि उन्हें जैसे ही प्लेन के क्रैश होने की जानकारी मिली, उनके दिल को बहुत जोर का धक्का लगा था.
इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रैश होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं विमान में सवार लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.” इससे पहले उनके भाई यूसुफ पठान भी इस घटना पर दुख जता चुके हैं, वहीं हरभजन सिंह ने भी घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करने की बात कही.
बताया जा रहा है कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 230 यात्री, 2 पाइलट और 10 क्रू मेंबर्स मौजूद रहे. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इस मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है. क्रैश के बाद यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कितने लोगों की मौत हुई है, लेकिन NDRF की तीन टीमें लगातार रेसक्यू ऑपरेशन चला रही हैं.
Deeply saddened by the Air India flight crash in Ahmedabad today. Prayers for the passengers, crew, and their families.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 12, 2025