खनऊ: उत्तर प्रदेश में पांच हजार प्राइमरी स्कूलों के विलय को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने पोस्टर के जरिए इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला किया है. सपा नेता जय सिंह प्रताप ने लखनऊ स्थित सपा दफ्तर के सामने बड़ा सा होर्डिंग लगाकर स्कूलों के विलय के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि ये कैसा रामराज्य है जहां स्कूल बंद किए जा रहे हैं.
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने सपा दफ्तर के सामने जो बड़ा सा होर्डिंग लगाया है उसमें ऊपर की ओर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर है और दूसरी ओर स्कूलों की तस्वीर लगी है. इस होर्डिंग के ज़रिए योगी सरकार द्वारा मर्जर किए जा रहे प्राथमिक विद्यालयों को लेकर लिए गए फैसले पर सवाल उठाए गए हैं.
स्कूलों के मर्जर के विरोध में लगाया पोस्टरये पोस्टर अमेठी जिले के सपा नेता जयसिंह ने लगवाएं हैं, जिस पर लिखा है कि- ‘ये कैसा रामराज्य? बंद करो पाठशाला, खोलो मधुशाला!’ सपा दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. समाजवादी पार्टी इस फैसले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, कई जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्राइमरी स्कूलों के मर्जर के फैसले पर अपना विरोध जता चुके हैं. उन्होंने इस फैसले को ग़रीब विरोधी बताया और कहा कि ये शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है. सरकार आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है. बीजेपी गरीब, पिछड़ों, दलितो और अल्पसंख्यकों को उनका हक नहीं देना चाहती है. आरक्षण खत्म करने के लिए ये षडयंत्र किया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि योगी सरकार जिन स्कूलों को बंद करने जा रही है वहां 15 अगस्त को सपा कार्यकर्ता झंडा फहराएंगे.
‘ओवैसी ने 15 मिनट कहा, हमें सिर्फ 5 मिनट..’, मोहर्रम के जुलूस में भड़काऊ भाषण पर बवाल, 3 गिरफ्तार
‘ये कैसा रामराज्य? बंद करो पाठशाला, खोलो मधुशाला!’, सपा नेता ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
5