स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है. इसके साथ-साथ चार्जर, इयरबड्स, हेडफोन और फोन चार्जर भी जरूरी हो गए हैं. फोन की जरूरत और कीमत इन सबसे ज्यादा होने के कारण लोग इसका ही ध्यान रखते हैं और एक्सेसरीज के रखरखाव को आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि, फोन की तरह एक्सेसरीज का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि ये लंबे समय तक चल सके. आज हम आपको एक्सेसरीज को चकाचक रखने की टिप्स बताने जा रहे हैं.
चार्जर
लगातार इस्तेमाल के कारण चार्जर और केबल गंदे हो जाते हैं. इसलिए इन्हें समय-समय साफ करना जरूरी है. इसके लिए चार्जिंग केबल को सबसे पहले एडेप्टर से फोन से हटाकर माइक्रोफाइबर कपड़े या क्लिनिंग वाइप से पोंछ लें. इसके बाद कनेक्टर को एक छोटे ब्रश से साफ किया जा सकता है.
फोन स्टैंड
फोन स्टैंड और होल्डर पर भी कई बार धूल-मिट्टी जमा हो जाती है. अगर इन्हें समय पर साफ न किया जाए तो उनका लुक गंदा हो जाता है और ये फोन को भी गंदा कर सकते हैं. मेटल के पार्ट्स को गीले कपड़े या वाइप्स से क्लीन कर सकते हैं. इसके अलावा रबर या सिलिकॉन के भागों को साफ करने के लिए ब्रश को यूज कर सकते हैं.
इयरबड्स और हेडफोन
इयरबड्स और हेडफोन लगातार कान के संपर्क में रहते हैं. इसलिए कई बार इनमें धूल, इयरवैक्स और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. इससे ऑडियो एक्सपीरियंस तो खराब होता ही है, साथ ही हाइजिन की भी समस्या रहती है. इयरबड्स को साफ करने के लिए सबसे पहले सिलिकॉन टिप्स को हटाएं और इन्हें कीटाणुनाशक वाइप्स से साफ कर लें. हेडफोन की बात करें तो धूल, ऑयल और पसीना हटाने के लिए इसे हल्के गीले कपड़े से साफ करें. स्पीकर और दूसरे पार्ट्स की सफाई के लिए छोटे ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग 3D फोटो का वीडियो कैसे बनाएं? यहां जानिए एकदम आसान और फ्री तरीके, चुटकियों में हो जाएगा काम
ये टिप्स अपनाएंगे तो चकाचक रहेंगी चार्जर समेत फोन की दूसरी एक्सेसरीज, पुरानी होकर भी लगेंगी नई जैसी
6