तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सोनिया गांधी की ओर से लिखी गई एक चिट्ठी को ‘नोबेल पुरस्कार’ और ‘ऑस्कर से भी बड़ा सम्मान बताया. यह घटना ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां रेवंत रेड्डी मंच पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘यह चिट्ठी मेरे लिए आजीवन उपलब्धि है. यह मेरे लिए ऑस्कर अवार्ड, नोबेल पुरस्कार से भी ज्यादा कीमती है.’ रेवंत रेड्डी ने चिट्ठी को ऊंचा उठाकर दिखाते हुए बताया कि सोनिया गांधी ने उनकी सफलताओं की सराहना करते हुए यह चिट्ठी लिखी है.
तालियां बजाकर कांग्रेस ने किया समर्थन
सीएम रेड्डी ने कहा, ‘श्रीमती सोनिया गांधी जी ने मेरी सफलता की सराहना करते हुए यह चिट्ठी लिखी है, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’ इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिनमें प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल थे, ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया.
रेवंत रेड्डी ने आगे कहा, ‘मै शायद आगे कई विकास कार्य करूं या ऊंचे पद पर पहुंच जाऊं, लेकिन सोनिया जी की यह चिट्ठी मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है.’ उन्होंने यह भी बताया कि इस चिट्ठी ने उन्हें प्रेरित किया है और यह उनके राजनीतिक जीवन में एक मील का पत्थर है.
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की आलोचना की जा रही है. आलोचकों ने रेवंत रेड्डी को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें सोनिया गांधी ने इस पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन में ना शामिल होने पर माफी मांगी है, लेकिन रेवंत रेड्डी इस चिट्ठी को सराहना समझ रहे हैं, जैसे यह चिट्ठी उनके लिए इतना बड़ा सम्मान है.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे में मासूमों की मौत से देश स्तब्ध! PM मोदी, राहुल गांधी समेत राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक
‘ये पत्र मेरे लिए नोबेल पुरस्कार से भी बड़ा सम्मान’, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी की तारीफों के बांधे पुल
2