Ishaan Khatter Reacts On Intimate Scene With Tabu: ईशान खट्टर ने अपनी हालिया रिलीज सीरीज ‘द रॉयल्स’ से खूब सुर्खियां बटोरीं. अब एक्टर ‘होमबाउंड’ को लेकर चर्चा में हैं जिसे कान्स में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इस बीच ईशान ने अपनी फिल्म ‘अ सूटेबल बॉय’ में एक्ट्रेस तब्बू के साथ अपने इंटीमेट सीन पर बात की है.
’अ सूटेबल बॉय’ साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज है. इसमें ईशान खट्टर ने खुद से 24 साल बड़ी एक्ट्रेस तब्बू के साथ इंटीमेट सीन दिए थे. इसे लेकर ईशान ने हाल ही में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
’हमने उम्र के अंतर को अनदेखा किया'
जूम से बात करते हुए ईशान खट्टर ने कहा- ‘मुझे लगता है कि इसका क्रेडिट राइटिंग को जाता है है. अगर आप तब्बू और मुझे किसी दूसरी कहानी में, किसी दूसरे क्रिएशन में रखते, जहां हमने उम्र के अंतर को अनदेखा किया या इस पर ध्यान नहीं दिया, तो ये जगह से बाहर लग सकता था. लेकिन ये उस तरह से कहानी में लिखा गया पॉइंट था और टेक्स्ट ने हमारे काम को सपोर्ट किया था.'
ईशान से शेयर किया तब्बू संग इंटीमेट सीन का एक्सपीरियंस
तब्बू के साथ इंटीमेट सीन को लेकर ईशान ने कहा- ‘तब्बू जैसी एक्ट्रेस के साथ, ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लगता है कि आपको इसके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. मुझे कहना होगा और ये सुनने में, मुझे नहीं पता, ये सुनने में अजीब लग सकता है या कुछ और लेकिन मैं घबराया नहीं, बिल्कुल नहीं. वो बेतरतीब बातें करती रहती थीं. जैसे, लंच में क्या चाहिए? या कुछ और या जैसे उनको देखा कैसी आंखें बनाई थी.'
’झे लगता है कि ये मजेदार था'
ईशान खट्टर आगे कहते हैं- ‘वो (तब्बू) बहुत शरारती हैं. वो सेट पर एक बच्ची की तरह रहती हैं. वो मजाक करती रहती थीं. फिर अचानक वो इस किरदार की तरह हो जाती थीं. इसलिए, मुझे लगता है कि ये मजेदार था. उनके साथ काम करना बहुत मजेदार था. हम जो कुछ भी करते हैं, उसमें सबसे अहम बात ये है कि हम उसे कैसे जिंदा करते हैं. आप बिना कुछ कहे कैसे ज्यादा डायलॉग कर सकते हैं? तब्बू के साथ चीजें बहुत आसानी से हो गईं. ऐसा लगा जैसे हमने अपनी आंखों के जरिए उनसे बातचीत की हो.’