राजा रघुवंशी काश पंडित की बात मान लेता और शुभ मुहूर्त के हिसाब से हनीमून पर जाता तो शायद आज वह जिंदा होता. पंडित ने सोनम की विदाई के लिए 5 जून की तारीख दी थी, लेकिन वे उससे पहले ही हनीमून के लिए निकल गए. हालांकि, उनका प्लान सिर्फ असम में कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने का था, लेकिन सोनम रघुवंशी ने मेघालय का प्लान बना लिया और दोनों शिलॉन्ग पहुंच गए.
राजा रघुवंशी मर्डर केस में पंडित की दो भविष्यवाणियों की काफी चर्चा हो रही है, जो सच साबित हुईं. सोनम रघुवंशी के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने ही इस बात का खुलासा किया है कि उनके पंडित ने कहा था कि शादी के बाद डेढ़ महीने तक घर नहीं छोड़ते हैं. पंडित ने सोनम की विदाई के लिए 5 जून की तारीख दी थी, तब तक सोनम को अपने मायके में ही रहना था. देवीसिंह ने कहा कि बेटी-दामाद 21 मई को ही कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन के लिए असम के लिए निकल गए. पंडित ने दो भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें हनीमून पर खतरे की आशंका और बेटी की वापसी के लिए टोटका शामिल है.
देवीसिंह रघुवंशी ने बताया कि उनके बेटे ने मेट्रीमोनियल साइट से राजा को ढूंढा था. पंडित एनके पांडे ने शादी के लिए सोनम और राजा की कुंडली का मिलान किया था. दोनों मांगलिक थे. पहले शादी की तारीख 16 मई निकाली गई. देवीसिंह का कहना है कि वह दीवाली के बाद शादी करना चाहते थे, लेकिन राजा के पिता ने कहा कि इतने दिन तक रिश्ता नहीं रोकते हैं इसलिए 11 मई को ही शादी कर दी गई.
पंडित ने सोनम की विदाई 31 मई तक नहीं करने के लिए कहा था, 31 मई को भी दोपहर या शाम में विदाई का समय दिया था. तब तक सोनम को अपने मायके में रहना था, लेकिन सोनम की विदाई शादी के तीन दिन बाद ही कर दी गई.
सोनम के पिता को लगता है कि ये सब इसलिए हुआ क्योंकि शादी में पंडित की बात नहीं मानी गई. देवीसिंह रघुवंशी ने राजा की हत्या की साजिश में सोनम के शामिल होने के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने मेघालय पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह झूठ बोल रही है. पुलिस ने राजा के मर्डर में लव ट्राएंगल की आशंका जताई है क्योंकि इसमें राज कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके साथ सोनम के लव अफेयर की बात सामने आई है. राज को ही पूरी घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. सोनम के पिता की प्लाईवुड की फैक्ट्री है, जहां राज मैनेजर के तौर पर काम करता था.
राजा की डेडबॉडी 2 जून को मिली थी, जिसके बाद सोनम की तलाश शुरू हुई तब देवीसिंह रघुवंशी फिर अपने पंडित के पास गए. पंडित ने एक टोटका बताया और कहा कि घर के बाहर उल्टी तस्वीर लटका दो बेटी वापस आ जाएगी. देवीसिंह ने तस्वीर उल्टी टांगी और दो दिन बाद ही सोनम लौट आई.
ये शुभ नहीं… राजा और सोनम की शादी में 5 जून का अहम रोल, पंडित जी ने दी थी क्या चेतावनी
50