महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. पिछले कुछ दिनों से विपक्ष लगातार योगेश कदम के इस्तीफे की मांग कर रहा है. अब इस पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान देते हुए विपक्ष को स्पष्ट संदेश दिया है. उन्होंने विपक्ष की ओर से मंत्री के इस्तीफे की मांग को गलत ठहराया है. साथ ही ये भी कहा है कि योगेश कदम को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
मैं खुद उनके साथ खड़ा हूं- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, “योगेश कदम एक मेहनत से काम करने वाले कार्यकर्ता हैं. सिर्फ आलोचना कर के काम रोका नहीं जा सकता. इस्तीफे की मांग करना गलत है. अगर डाकू ही किसी और को चोर कहेगा, तो यह कैसे चलेगा? योगेश कदम को चिंता करने की जरूरत नहीं है, पूरी शिवसेना और मैं खुद उनके साथ खड़ा हूं.”
योगेश कदम और डांस बार विवाद!
इसी बीच अधिवेशन के अंतिम दिन शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने मंत्री योगेश कदम पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस ‘सावली रेस्टॉरंट’ पर पुलिस ने कार्रवाई की, वह वास्तव में डांस बार था. इसके बाद विपक्ष की ओर से योगेश कदम के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी. शिंदे गुट के कुछ विधायक और मंत्री विवादों में फंसे;
विधायक संजय गायकवाड़ ने आकाशवाणी विधायक निवास के कैंटीन कर्मचारी को कथित तौर पर बासी और खराब खाना देने पर पीट दिया, जिससे विवाद गहराया.
इसके बाद मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह एक बैग के साथ दिखे. विरोधियों ने आरोप लगाया कि बैग में पैसे थे.
इन दोनों नेताओं के इस्तीफे की भी मांग विपक्ष की ओर से की गई.
मंत्रिमंडल फेरबदल और नई अटकलें
वहीं राज्य मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
विवादित मंत्रियों का इस्तीफा लिया जाएगा, ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं
दो दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद इस मुद्दे पर चर्चाएं और तेज हो गईं.
सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में योगेश कदम का नाम भी हो सकता है.
रमी खेल विवाद ने माहौल और गरमाया
इसी बीच कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते नजर आ रहे हैं. इस घटना ने सियासी माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया.