3
जालंधर| भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर योग केंद्र गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू द्वारा स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्था के सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद योगाभ्यास-प्राणायाम करवाया गया। भजन गायन एवं संस्थापक जी के संदेश को राकेश चावला ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लगभग 50 साधक-साधिकाओं ने हिस्सा लिया। यहां रजनी गुप्ता, शक्ति सिंह, प्रीतम सिंह, रेखा उप्पल, रमेश भल्ला, एलके टंडन, बीआर टंडन, रोशन लाल शर्मा, विकास गुप्ता, ओम शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।