हरियाणा सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए शुरू की गई फ्री बस सेवा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई। भादरा से सिरसा जा रही रोडवेज बस कागदाना बस स्टैंड पर खराब हो गई। बस में अधिकतर महिलाएं सवार थी, जो अपने भाइयों को राखी बांधकर वापस लौट रही थी। निजी वाहनों से घर पहुंचे यात्री वहीं बस खराब होने से आसपास के गांवों की महिलाओं ने अपने परिजनों को फोन कर निजी वाहनों से घर पहुंचने का इंतजाम किया। हालांकि सिरसा या चौपटा जाने वाली महिलाओं को दूसरी बस का करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। दूसरी बस में भी अत्यधिक भीड़ के कारण उन्हें और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। कागदाना बस स्टैंड पर लगा जाम बस कंडक्टर के अनुसार बस शाम 5 बजे भादरा से रवाना हुई थी और 5:30 बजे कागदाना बस स्टैंड पहुंचते ही खराब हो गई। इस दौरान कागदाना बस स्टैंड पर लंबा जाम लग गया। बस को सड़क से हटाकर अलग खड़ा करने के बाद ही जाम से राहत मिली। पुरानी बस होने से बनी परेशानी उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान किया था, लेकिन पुरानी और खस्ता हालत वाली बसों के कारण यह सुविधा कई महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन गई। घटना के कारण कई महिलाएं देर शाम तक ही अपने घरों तक पहुंच पाई।
रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री सेवा बनी मुसीबत:सिरसा जा रही रोडवेज बस खराब, इंतजार में खड़े रहे यात्री
4