रक्सौल में इंडो-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना वैध वीजा के एंट्री पर SSB ने दबोचा

by Carbonmedia
()

Bihar News: मोतिहारी में इंडो नेपाल बॉर्डर से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है. भारत नेपाल मैत्री पुल रक्सौल में शुक्रवार (04 जुलाई) को एसएसबी 47 बटालियन ने बांग्लादेशी को भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय रोककर पूछताछ की. इस दौरान वो कोई वैध कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया. इसके बाद उसे काउंसलिंग के लिए रक्सौल में इमिग्रेशन विभाग के ऑफिस में लाया गया जहां बिना वीजा भारत में एंट्री करने की पुष्टि हुई. 
बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ के बाद हरैया थाना को सुपुर्द कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सरिसवा नदी मैत्री पुल पर एक बांग्लादेशी नागरिक को एसएसबी 47 बटालियन के द्वारा पकड़ा गया. जिसके पास किसी भी प्रकार के वैध कागजात नहीं पाए गए. गिरफ्तार शख्स की पहचान बांग्लादेश के कुम्मीला ढाका निवासी सैय्यद इक़बाल अहमद, पिता-सैय्यद सफीकुड़ रहमान के रूप में की गई.
ढाका से काठमांडू पहुंचा था बांग्लादेशी नागरिक
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक से एसएसबी की पूछताछ में भारत में घुसपैठ को लेकर अहम खुलासा हुआ है. गिरफ्तार शख्स सैय्यद इकबाल अहमद ने पूछताछ में बताया कि वो ढाका से काठमांडू पहुंचा था. उत्तरप्रदेश के लखनऊ के देवबंद स्थित दारुल उल मदरसा में कार्यरत शिक्षक जुबेर आलम के साथ मुझे भी रहने का प्लान था और हम दोनों को एक साथ अजमेर जाना था.
भारत-नेपाल सरिसवा नदी मैत्री पुल पर पकड़ा गया
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, ”बांग्लादेशी नागरिक सैय्यद इकबाल अहमद ढाका से काठमांडू पहुंचा था जहां से बीरगंज होते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के फिराक में था तभी भारत नेपाल सरिसवा नदी मैत्री पुल पर पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद बांग्लादेशी नागरिक ने स्वीकार किया है कि लखनऊ के देवबंद स्थित दारूल उल मदरसा में जुबेर नाम का एक बांग्लादेशी शिक्षक पढ़ाता है वहीं उसे भी पहुंचना था और फिर दोनों को एक साथ अजमेर जाने का प्लान था.”
देवबंद स्थित दारुल उल मदरसा में कार्यरत जुबेर की भी जांच
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि देवबंद स्थित दारुल उल मदरसा में जुबेर नामक बांग्लादेशी टीचर की जांच की जा रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जुबेर वैध वीजा पर है या नहीं. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक सैय्यद इकबाल अंसारी के खिलाफ हरैया थाना कांड संख्या दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment