रजत कल्सन की आज तीसरी बार कोर्ट में पेशी:2 दिन में 2 बार कोर्ट में पेश कर चुकी पुलिस, रिमांड आज खत्म

by Carbonmedia
()

हरियाणा के हिसार में एडवोकेट रजत कल्सन को आज फिर हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा। रजत कल्सन को शुक्रवार को हिसार पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया था। कल्सन का एक दिन का रिमांड आज खत्म हो रहा है। इससे पहले हांसी पुलिस ने बुडाना हत्या मामले में भडकाऊ बयान देने के मामले में हांसी कोर्ट में पेश किया था जहां कल्सन को जमानत मिल गई थी। इसके बाद हिसार पुलिस ने मारपीट के केस में हांसी कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया। शहर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में हांसी की स्पेशल टीम के एसआई रविकांत ने बताया था कि नारनौंद थाना में बुडाना हत्याकांड मामले में 30 जुलाई को आरोपित एडवोकेट रजत कल्सन की गिरफ्तारी बाकी थी। उस मामले में नारनौंद थाना प्रभारी के साथ शहर की पुरानी ऑटो मार्केट में पहुंचे थे। वहां पर एक कार के अंदर 3 युवक बैठे थे। चालक वाली सीट के साथ वाली सीट पर रजत कल्सन बैठा था। वे सभी शराब पी रहे थे। उक्त मामले में उसे नोटिस देने की बात कही तो उसने कहा कि उसे नोटिस देने आए हो और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब विरोध किया तो कार से उतर कर मारपीट करने लगा। इस धक्कामुक्की में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। वहीं गिरफ्तारी के खिलाफ एससी आयोग को शिकायत
एडवोकेट रजत कल्सन की गिरफ्तारी के विरोध में वकील बजरंग इंदल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को संयुक्त शिकायत भेजी है। एडवोकेट बजरंग इंदल ने बताया कि रजत कल्सन न केवल एक वरिष्ठ वकील हैं बल्कि मिर्चपुर हत्याकांड जैसे ऐतिहासिक दलित उत्पीड़न मामलों में पीड़ितों की आवाज रहे हैं। 29 जुलाई को पुलिस ने उन्हें सिविल कपड़ों में अपहरण शैली में गिरफ्तार किया और उसके बाद थानों में रखकर न परिजनों को मिलने दिया और न एफआईआर की कापी दी। कल्सन की गिरफ्तारी के बाद 2 PHOTOS जारी, जिस पर मचा बवाल… कहा- पुलिस ने अपराधी स्टाइल में फोटो खिंचवाई
शिकायत में यह भी कहा गया कि पुलिस ने जानबूझकर उन्हें अपराधी स्टाइल में बैठाकर अपमानजनक फोटो खींची और वायरल कराई जो न केवल उनकी गरिमा के विरुद्ध है बल्कि पूरे दलित समाज और वकील समुदाय का अपमान है। एडवोकेट बजरंग इंदल ने आयोगों से मांगें की वकील रजत कल्सन की गिरफ्तारी और फोटो वायरल करने की न्यायिक जांच की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की निंदा
बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डा. कृष्ण जमालपुर और वरिष्ठ नेता पवन बलराज सातरोड ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर वकील रजत कल्सन व सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौहान से हुए व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है। कहा कि वकील रजत कल्सन को पहले नारनौंद थाना और फिर हिसार पुलिस ने दो बार अवैध रूप से हिरासत में लेकर मानसिक उत्पीड़न किया। उनके परिवार, सहयोगियों व अधिवक्ता संघ को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment