हिसार के नारनौंद थाना पुलिस ने हरियाणा डेली पोस्ट नामक यूट्यूब चैनल के संचालक अकुंश ग्रोवर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस हिसार लघु सचिवालय परिसर में हुई एक सभा के वीडियो प्रसारण के संबंध में जारी किया गया है। इस सभा का आयोजन 14 जुलाई को किया गया था। एडवोकेट रजत कल्सन के खिलाफ 29 जुलाई को नारनौंद थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। उन पर हत्या के एक मामले में टिप्पणी करने का आरोप है। पुलिस ने रजत कल्सन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1), 353(2), 356(2), 352, 196, 62, 49, 72(C) और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने यूट्यूब चैनल संचालक को नोटिस भेजा है। पूछताछ के लिए थाने बुलाया नोटिस में अकुंश ग्रोवर को 4 अगस्त को सुबह 10 बजे नारनौंद थाने में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें अपने तथ्य और जानकारी के साथ पुलिस जांच में सहयोग करने को कहा गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित न होने पर वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। थाना प्रबंधक बलवान सिंह ने मीडिया से अपील की है कि संवेदनशील विषयों से जुड़ी सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण से पहले तथ्यों की पुष्टि अवश्य करें। यह सावधानी इसलिए जरूरी है ताकि किसी प्रकार की गलतफहमी या सामाजिक तनाव की स्थिति न बने।
रजत कल्सन मामले में यूट्यूबर को नोटिस:हिसार लघु सचिवालय परिसर में हुई सभा, वीडियो प्रसारण पर पुलिस ने की कार्रवाई
1