थलाइवा रजनीकांत की फिल्म कुली, 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। भारत के अलावा सिंगापुर में भी रजनीकांत की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि एक कंपनी ने फिल्म देखने के लिए कंपनी के सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है। इसके साथ कर्मचारियों को मुफ्त टिकट और खाना भी दिया जा रहा है। सिंगापुर की फार्मर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मधवा प्रसाद ने सभी कर्मचारियों को एक नोट भेजा है, जिसमें लिखा है- सुपरस्टार (रजनीकांत) की फिल्म “कुली” के 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने के उपलक्ष्य में प्रबंधन तमिल कामगारों को सवेतन अवकाश घोषित करता है। इसके अलावा, कंपनी FDFS (फर्स्ट डे फर्स्ट शो) मूवी टिकट और FB (फूड एंड बेवरेज) खर्च के लिए 30 डॉलर प्रदान करेगी। यह गतिविधि कामगारों के कल्याण और तनाव प्रबंधन के अंतर्गत की जा रही है। इसके अलावा एसबी मार्ट नाम की एक सिंगापुर की कंपनी ने फिल्म रिलीज पर कर्मचारियों को हाफ डे दिया है। कंपनी ने नोटिस जारी कर लिखा है, ‘हम 14 अगस्त 2025 को सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म “कुली” रिलीज हो रही है। व्यवसाय 11:30 बजे के बाद सामान्य रूप से फिर शुरू होगा। होने वाली असुविधा के लिए खेद है।’ काबाली रिलीज के समय भी कई कंपनियों ने छुट्टी घोषित की थी साल 2016 में रजनीकांत की फिल्म काबाली रिलीज हुई थी। इस समय भी साउथ की ओपस नाम की एक कंपनी ने फिल्म देखने के लिए कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा की थी। बताते चलें कि फिल्म कुलीः द पावरहाउस 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र राव अहम किरदारों में हैं। आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो में नजर आने वाले हैं। भारत में इस फिल्म का क्लैश ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से होगा, जो 14 अगस्त को ही रिलीज हो रही है।
रजनीकांत की फिल्म कुली की रिलीज पर सिंगापुर में छुट्टी:एक कंपनी ने कर्मचारियों को फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट दी, खाने-पीने के लिए दिए 30 डॉलर
7