1
अमृतसर| हाल बाजार स्थित इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह ने भारतीय व्यापार मंडल का दामन थाम लिया। उनके अलावा बाजार टाहली साहिब एवं वार्ड नंबर 3 के प्रधान राहिल खन्ना, कटड़ा जैमल सिंह एसोसिएशन के प्रधान हरपिंदर सिंह, न्यू बाबा बुड्डा जी सोसायटी के महासचिव इत्यादि कारोबारी भी भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश प्रधान राजीव अनेजा की नीतियों से प्रभावित होकर मंडल में शामिल हो गए। प्रधान राजीव अनेजा ने उक्त कारोबारियों का भव्य स्वागत व सम्मानित करते हुए कहा कि व्यापार मंडल द्वारा प्रत्येक कारोबारी को बनता सम्मान दिया जाएगा।जल्द ही उन्हें व्यापार मंडल मेंं नई जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएगी।