रणवीर सिंह के करियर पर आर माधवन ने किया रिएक्ट, बोले- ‘कुछ खराब फिल्मों से करियर खत्म नहीं होता है’

by Carbonmedia
()

रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में फिल्म बैंड बाजा बारात से कदम रखा था और पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. उसके बाद उन्होंने बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गली बॉय जैसी हिट फिल्में दी हैं और हर जगह छाए रहे हैं. रणवीर आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. उसके बाद से उन्होंने किसी फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है. डॉन 3 बेजू बावरा को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है. हालांकि अब रणवीर धुरंधर से इंप्रेस करने आ रहे हैं. रणवीर की जर्नी को लेकर हाल ही में आर माधवन से सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने रिएक्ट किया है.
आर माधवन ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह के बारे में बात की. जब उनसे कहा गया कि रणवीर धुरंधर से कमबैक कर रहे हैं तो इस पर माधवन ने कहा- मुझे नहीं लगता कभी रणवीर सिंह को खारिज किया गया है.
कुछ खराब फिल्मों से करियर खत्म नहीं होता हैमाधवन ने आगे कहा- ‘कुछ खराब फिल्मों से एक्टर का करियर खत्म नहीं होता है. वो बहुत ही शानदार एक्टर हैं. लेकिन, प्रेस और मीडिया में लोगों को खारिज करते रहना और उन्हें वापस लाना एक अच्छी बात है. अगर आप हॉलीवुड के ग्रेट एक्टर टॉम क्रूज और टॉम हैंक को देखेंगे तो उन्होंने अपने करियर में 50-60 फिल्में भी नहीं की हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में मुश्किल से 14-15 फिल्में की हैं.’
माधवन ने आगे कहा- ‘बड़े से बड़े स्टार भी अपनी जिंदगी में 15 से ज़्यादा फिल्में नहीं करते. अच्छी कहानियों पर काम करने की यही रफ्तार होती है. यहां हमें लगता है कि अगर हम तीन महीने शूटिंग नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हम अपनी  मार्केट खो रहे हैं. रणवीर और मैं, दोनों ही ऐसी इनसिक्योरिटी से नहीं गुजर रहे हैं.’
बता दें रणवीर सिंह और आर माधवन साथ में धुरंधर में नजर आने वाले हैं. फिल्म से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Saiyaara Advance Booking: अनन्या पांडे के भाई का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, बिक गए इतने टिकट, पहली ही फिल्म सैयारा करेगी रिकॉर्ड ब्रेक कमाई?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment