रथयात्रा में भगदड़ के बाद प्रशासन सख्त, भगवान जगन्नाथ की ‘बहुदा यात्रा’ के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, CRPF के 800 जवान तैनात

by Carbonmedia
()

Bahuda Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की ‘बहुदा यात्रा’ के लिए शनिवार (5 जुलाई, 2025) को कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इस यात्रा के साथ ही रथ यात्रा उत्सव का भी समापन हो जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य पुलिस के कुल 6,000 अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 800 जवान शहर में तैनात किए गए हैं  ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने बताया कि 29 जून को उत्सव के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई थी.
AI से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गएयात्रा के संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि मौसम अनुकूल होने के कारण ‘बहुदा यात्रा’ में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद के साथ विशेष यातायात व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि भीड़ पर नजर रखने के लिए 275 से अधिक एआई से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया के नेतृत्व में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुरी में बहुदा यात्रा को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए डेरा डाले हुए हैं. यात्रा के दौरान भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ अपने जन्मस्थान गुंडिचा मंदिर में एक सप्ताह बिताने के बाद अपने रथों पर सवार होकर 12वीं शताब्दी के मंदिर में लौटेंगे.
‘उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संभव उपाय किए’खुरानिया ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं. जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार देवों की ‘पहांडी’ या यात्रा शनिवार दोपहर में निकाली जाएगी.
पुरी के ‘राजा’ गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब अपराह्न ढाई बजे से साढ़े तीन बजे के बीच रथों की औपचारिक सफाई करेंगे, जिसे ‘छेरा पहनरा’ के नाम से जाना जाता है. रथ खींचने की रस्म शाम 4 बजे होगी.
ये भी पढ़ें: 
जेपी की वो चाय पार्टी, जिसके बाद कांग्रेस में मच गया बवाल… और इमरजेंसी में गिरफ्तार कर लिए गए ‘युवा तुर्क’ चंद्रशेखर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment