रनवे पर उतरा, लेकिन पहली बार में लैंड नहीं हो पाया प्लेन, डर गए यात्री… ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्यों मच गया हंगामा?

by Carbonmedia
()

बेंगलुरु से 160 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शनिवार (16 अगस्त, 2025) को मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहली बार में लैंड नहीं हो पाया. हालांकि प्लेन दूसरी बार में सफलतापूर्वक लैंड कर गया. इस घटना पर एयरलाइन की ओर से बयान जारी किया गया है. 
एयरलाइन ने कहा कि विमान ने एक चक्कर लगाया और बिना किसी घटना के सुरक्षित रूप से उतर गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, “हमारे एक विमान ने एक चक्कर लगाया और उसके बाद ग्वालियर में सुरक्षित रूप से और बिना किसी घटना के उतर गया.”
प्लेन में नहीं पाई गई कोई खराबी: एयरलाइन
एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा, “तकनीकी कर्मचारियों ने लैंडिंग के बाद विमान की जांच की और कोई खराबी नहीं पाई.” गोस्वामी ने यह भी कहा कि पहली कोशिश में लैंडिंग में नाकामी एक आम बात है. एक अन्य अधिकारी के अनुसार, कुछ यात्रियों ने विमान से उतरने के बाद एयरलाइन अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज कराई.
एएनआई के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX2718 फ्लाइट जो बेंगलुरु से रवाना हुई थी, को तकनीकी समस्या के कारण 3 अगस्त को वापस लौटने और उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा था. 
एयरलाइन ने असुविधा के लिए माफी मांगी
एयरलाइन के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि एहतियात के तौर पर मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुरूप विमान की सुरक्षित वापसी से पहले फ्यूल जलाने और लैंडिंग के दौरान अपने वजन को कम करने के लिए कुछ समय तक हवा में ही रखा गया. एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता दोहराई.
एक प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बेंगलुरु से हमारी एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आई. विमान ने सुरक्षित लैंडिंग से पहले ईंधन और वजन कम करने के लिए एक चक्कर लगाया. इस असुविधा के लिए हमें खेद है 
ये भी पढ़ें
‘राहुल गांधी की सोच जिन्ना जैसी’, NCERT पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो भाजपा ने किया पलटवार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment