‘रन मशीन’ जो रूट ने द्रविड़-कैलिस को पछाड़ा, सचिन तेंदुलकर का ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ तोड़ने से सिर्फ इतने रन दूर

by Carbonmedia
()

Joe Root Break Rahul Dravid And Jacques Kallis Record: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रूट ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रूट टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में अब केवल भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग से पीछे हैं.
जो रूट ने तोड़ा द्रविड़-कैलिस का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने आज जैसे ही 31 रन बना लिए वो दुनिया के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग का नाम है और वहीं टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

राहुत द्रविड़ के टेस्ट क्रिकेट में 13,288 रन हैं. वे वर्ल्ड क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
इस लिस्ट में जैक कैलिस तीसरे से चौथे नंबर पर आ गए हैं. कैलिस के टेस्ट में 13,289 रन हैं.
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 13,290 रन बनाते ही नंबर 3 पर आ गए.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग 13,378 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
भारत ही नहीं दुनिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन हैं और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन के ही नाम है.

सचिन से कितना दूर जो रूट?
जो रूट, सचिन तेंदुलकर से अभी 2,500 से भी ज्यादा रनों से पीछे हैं. रूट भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रूट ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ दिया है और 70 ओवर के खेल के बाद अभी भी क्रीज पर डटे हैं.
यह भी पढ़ें
Bengaluru Stampede: आरसीबी की जीत अब बनी गले की फांस! बेंगलुरु भगदड़ मामले में फंसी फ्रेंचाइजी, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की मंजूरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment