1
जालंधर| रमन शिव मंदिर में भक्तों की ओर से माता रानी की चौकी श्रद्धापूर्वक करवाई गई। कार्यक्रम में अध्यक्षता कमेटी के प्रधान मोनू शर्मा ने की। मंदिर परिसर में हैप्पी म्यूजिकल पार्टी ने माता रानी के भजनों का गुणगान कर भक्तिमय माहौल बनाया। इस मौके पर बाल किशन बाली, गगन बाली, रमनदीप कौर बाली, संजू सहगल, अमित, संतोष, विक्की, बिट्टू रिंकू, मंजू सहगल, कोमल अरोड़ा समेत अन्य मौजूद रहे।