रमेश सिप्पी के थे दो अफेयर? पति पर लगे आरोप तो किरण जुनेजा, बोलीं- ‘मुझे परवाह नहीं…’

by Carbonmedia
()

किरण जुनेजा ने 17 साल बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रमेश सिप्पी से शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. सिप्पी पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे. ऐसे में एक्ट्रेस पर होम ब्रेकर का आरोप भी लगा था. वहीं सालों बाद अब किरण ने रमेश सिप्पी संग अपनी शादी पर खुलकर बात की है. साथ ही सिप्पी के दो अफेयर को लेकर भी चौंकाने वाली बात कही है.
‘मैंने सिप्पी के किसी अफेयर के बारे में नहीं सुना’दरअसल लेहरे रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, जब रमेश के पुराने अफेयर के बारे में पूछा गया तो किरण थोड़ा परेशान दिखीं. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने तीन दशक से ज़्यादा लंबी शादी से पहले या उसके दौरान रमेश के अफेयर्स के बारे में कभी सुना है. इस पर किरण ने कहा, “मैंने मिस्टर सिप्पी के किसी अफेयर के बारे में नहीं सुना है.” हालांकि इंटरव्यूअर ने रमेश को “एक रंगीन मिज़ाज आदमी” बताया, जिसके “कम से कम दो अफेयर्स” थे तो किरण ने इस पर कहा, “मुझे परवाह नहीं, हो सकता है कि रहा हो. लेकिन मुझे इतना पता है कि मुझसे मिलने के बाद, मुझे आज तक किसी अफेयर के बारे में नहीं पता.”
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Kiran Joneja (@kiranjoneja)

दो एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में थे सिप्पी? वहीं जब इंटरव्यूअर ने एक बार फिर दावा किया कि रमेश “दो अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप में थे”, तो किरण ने यह कहकर इसे टाल दिया, “होगा (हो सकता है), लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती. मैं इस पर कोई कमेंट भी नहीं करूंगी.”
रमेश के बच्चों संग कैसा है किरण जुनेजा का रिश्ताकिरण ने रमेश की पिछली शादी से हुए तीन बच्चों रोहन, सोन्या और शीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की. किरण ने कहा, “वे मुझे मेरे नाम से बुलाते हैं, वे मुझे किरण बुलाते हैं. कोई मुझे कुछ और नहीं बुलाता, यह एक अमेजिंग रिश्ता है… मुझे लगता है कि अगर आपको अपनी लिमिट्स पता हैं, तो रिश्ते खराब नहीं होते हैं. यह मेरा क्षेत्र नहीं है, मैं यहां दखल नहीं देना चाहती.’
रमेश सिप्पी के तीन बच्चों की मां नहीं बनना चाहती थीं किरण किरण ने यह भी खुलासा किया कि उनके बीच कभी कोई झगड़ा या बहस नहीं हुईय वास्तव में, वे खास मौकों को एक साथ मनाने का ध्यान रखते हैं. उन्होंने कहा कि उनके और बच्चों के बीच उम्र का अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. किरण ने कहा, “उम्र के हिसाब से भी मैं कहीं बीच में हूं. ऐसा नहीं है कि बच्चे मेरे लिए सचमुच बच्चे हैं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी बच्चों से यह कहने का मन हुआ कि वह उनकी मां बनना चाहती हैं, तो किरण ने क्लियरली कहा, “मैं उनकी मां नहीं बनना चाहती, उनकी एक मां हैं.”
रमेश और किरण की शादी 1991 में हुई थीरमेश और किरण की शादी 1991 में हुई थी. उस समय रमेश 44 साल के थे और किरण 27 साल की थीं. उनकी शादी रमेश की पिछली शादी के बाद हुई थी, जिससे उनके तीन बच्चे हैं. किरण जुनेजा ने ‘बंटी और बबली’, ‘खोसला का घोसला’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों और टीवी पर आइकॉनिक शो ‘बुनियाद’ और ‘महाभारत’ से दिल जीता है.इस बीच, रमेश सिप्पी ने भारतीय सिनेमा को ‘शोले’, ‘सीता और गीता’ और ‘शान’ जैसी सदाबहार क्लासिक फिल्में दीं और फेमस सीरियल ‘बुनियाद’ भी बनाया.
ये भी पढ़ें:-तलाक की अफवाहों के बाद कैसी हो गई थी पायल रोहतगी की हालत? संग्राम सिंह ने किया खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment