इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की टेस्ट में ऑलराउंडर की ताजा रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा नंबर-1 पर आ गए हैं. जडेजा अब टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जडेजा ने शानदार शतक लगाया था.
आईसीसी की टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा के 422 अंक हैं. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मेराज हैं. हालांकि, जडेजा उनसे 117 अंक आगे हैं. मेहदी के 305 अंक हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स हैं. स्टोक्स के 301 अंक हैं.
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, रवींद्र जडेजा ने 107 रन की नाबाद पारी और चार विकेट लेकर हरफनमौलाओं की रैंकिंग में बढ़त बना ली है. उसने 13 रेटिंग अंक हासिल किये हैं और कुल 422 अंक के साथ वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं. इसके साथ ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह पांच पायदान चढ़कर 29वें और गेंदबाजों में एक पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में टॉप-5 ऑलराउंडर
1- भारत के रवींद्र जडेजा- 422 अंक
2- बांग्लादेश के मेहसी हसन मेराज- 305 अंक
3- इंग्लैंड के बेन स्टोक्स- 301 अंक
4- दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर- 286 अंक
5- ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस- 270 अंक
अभिषेक शर्मा टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज
आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग भी जारी की है. करीब एक साल तक नंबर-1 रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड से अब ताज छिन गया है. ताजा रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा नंबर-1 बन गए हैं. बायें हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के अब 829 रेटिंग अंक हैं, जबकि ट्रेविस हेड 814 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल में टॉप-5 बल्लेबाज
1- भारत के अभिषेक शर्मा- 829 अंक2- ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड- 814 अंक3- भारत के तिलक वर्मा- 804 अंक4- इंग्लैंड के फिल साल्ट- 791 अंक5- इंग्लैंड के जोस बटलर- 772 अंक
रवींद्र जडेजा बने वर्ल्ड नंबर-1, मैनचेस्टर में शतक का मिला इनाम; ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग
1