UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसर रहे प्रशांत कुमार ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाक़ात की है. जिसके बाद कई तरह के क़यास लगे शुरू हो गए हैं. पूर्व डीजीपी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राकेश टिकैत के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं और किसान आंदोलन की बातों को याद किया. वहीं राकेश टिकैत ने भी उनके नेतृत्व में यूपी पुलिस के काम के काम की तारीफ की.
पूर्व डीजीपी ने राकेश टिकैत के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीरें शेयर की और लिखा- ‘किसान नेता श्री राकेश टिकैत जी से आज मुलाक़ात हुई. कई किस्से याद आए.. खासकर जब किसान आंदोलनों के दौरान हमारी मुलाकातें हुईं. कई बार परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण रहीं. लेकिन, संवाद की गुंजाइश हमेशा बनी रही. स्वर्गीय श्री महेन्द्र सिंह टिकैत जी को याद किया, एक ऐसा नाम जो एक युग की स्मृति है.’
राकेश टिकैत ने भी की खुलकर तारीफपूर्व डीजीपी की इस पोस्ट पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी रिप्लाई किया और प्रशांत कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा- ‘आपके साथ किसान संघर्ष हो या अन्य कोई भी विषय वार्ता हमेशा सकारात्मक रही है. आपके नेतृत्व में पुलिस का कार्य आने वाले सालों तक याद किया जाता रहेगा. आपका सरल स्वभाव प्रत्येक प्रदेश वासी को आपसे जोड़ने का काम करता है. आज की इस खास मुलाकात के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’
पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार एक तेज तर्रार और सख्त छवि वाले अधिकारी रहे हैं. उनके कार्यकाल में यूपी की क़ानून व्यवस्था में काफी सुधार आया और कई बड़े अपराधियों पर कार्रवाई की गई. अपने इसी अंदाज की वजह से वो सीएम योगी के भी काफी करीबी रहे हैं. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत भी किसान आंदोलन को लेकर काफी चर्चा में रहे. जिसकी वजह से इन दोनों के बीच कई बार आमना-सामना हुआ.
यूपी सरकार के इस फैसले से नाराज हुई अपना दल, सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर की ये मांग
राकेश टिकैत से मिले पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार, भाकियू नेता बोले- संवाद ही…
2