भास्कर न्यूज | लुधियाना नगर निगम में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है और इस गड़बड़ी को लेकर सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने निगम कमिश्नर को लेटर जारी करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में सीनियर डिप्टी मेयर ने लिखा है कि शहर के नवीनीकरण को लेकर फोकल पॉइंट में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से पार्कों के निर्माण संबंधी टैंडर लगाए गए थे। यह टैंडर बीएंडआर ब्रांच के एक्सईएन हरजीत सिंह की आईडी से खोले गए हैं। उन्होंने शिकायत में जिक्र किया है कि हरजीत सिंह अप्रैल में ही रिटायर्ड हो गए थे, लेकिन उनकी आईडी से मई में टैंडर खोले गए हैं, जो गलत है। उन्होंने इन टेंडरों में बड़ा घपला होने का अनुमान लगाया है और निगम कमिश्नर से इन टेंडरों को रद्द करते हुए जांच करने की मांग की है। क्योंकि रिटायर्ड हो चुके एक्सईएन की आईडी से टैंडर खोलना गलत है, ऐसा नहीं किया जा सकता है।
राकेश पराशर ने कमिश्नर को टेंडर रद्द करने को भेजा पत्र
2
previous post