Rajnath Singh Phone Call US: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ की फोन पर हुई बातचीत को लेकर जारी बयान रक्षा मंत्रालय ने 15 मिनट से भी कम समय में आखिर क्यों बदल दिया, ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है. दूसरे बयान में ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ प्री-एम्प्टिव स्ट्राइक जैसे अहम मुद्दों को नदारद कर दिया गया.
राजनाथ सिंह ने मंगलवार शाम (1 जुलाई, 2025) को हेगसेथ से फोन पर बात की थी. बीती रात 8.16 मिनट पर जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि रक्षा मंत्री ने हेगसेथ से ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान का लंबे समय से सीमा-पार आतंकवाद को फैलाने और वैश्विक आतंकियों को पनाह देने के बारे में चर्चा की थी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत की कार्रवाई बेहद संतुलित, नॉन-एस्केलेटरी और अनुपातिक थी.
14 मिनट बाद ही बदल गया बयानमहज 14 मिनट बाद यानी 8.30 पर रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक रिलेशन्स (डीपीआर) ने संशोधित प्रेस रिलीज जारी की जो एकदम सपाट थी. दूसरे बयान में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर प्री-एम्प्टिव स्ट्राइक सहित सभी मुद्दों को हटा दिया गया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर श्रेय लेने की कोशिश की है, उससे भारत नाराज है. भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की अपील पर सैन्य टकराव रोका गया है. ट्रंप की सीजफायर में कोई भूमिका नहीं थी.
ट्रंप प्रशासन से क्यों नाराज है भारत?भारत इस बात से भी नाराज है कि ट्रंप प्रशासन ने एक आतंकी-राष्ट्र (पाकिस्तान) और आतंकवाद से पीड़ित देश (भारत) को एक ही तराजू में तोल दिया है. दूसरी प्रेस रिलीज के मुताबिक, राजनाथ ने हेगसेथ से आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन देने के लिए प्रशंसा की. ऐसे में राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव से हुए फोन-कॉल को लेकर जारी बयान पर भ्रम से हर कोई हैरान है. दोनों प्रेस रिलीज में हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने, युद्धाभ्यास, मिलिट्री एक्सचेंज और इंडस्ट्री सहयोग की बात की गई है.
इस साल जनवरी में हेगसेथ ने अमेरिका के रक्षा सचिव का पदभार संभाला था. पिछले सात महीनों में राजनाथ और हेगसेथ के बीच तीन बार फोन पर बातचीत हुई है. मंगलवार को हुई फोन कॉल में राजनाथ ने हेगसेथ से जल्द मुलाकात की संभावना जताई.
ये भी पढ़ें:
Amarnath Yatra 2025: ‘बाबा ने बुलाया है तो जरूर जाएंगे’, अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, बोले- ‘पीएम मोदी पर पूरा भरोसा’
राजनाथ सिंह की अमेरिकी रक्षा सचिव से फोन पर बात, 14 मिनट बाद मंत्रालय ने बदला बयान, क्या US से नाराज है भारत?
1