भास्कर न्यूज | जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर जन सेवा एक्सप्रेस (14617) ट्रेन में से एक 10 वर्षीय बच्ची को टीटीई नवीन शर्मा ने उसके परिजनों से मिलवाया। बच्ची राजपुरा की है और उसके माता-पिता ने लापता की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई हुई थी। टीटीई नवीन ने बताया कि उक्त बच्ची उन्हें जालंधर में मिली थी। उन्होंने जीआरपी को सूचित किया। जीआरपी ने वायरलेस करवाई तो बच्ची के मां-बाप मिल गए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सैनी ने बताया कि बच्ची को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। करतारपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल के पास बीती रात बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन सामग्री ले जा रही ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस कर्मचारी सुखपाल सिंह ने बताया कि फगवाड़ा के मनप्रीत सिंह और नवांशहर के बलदेव सिंह ट्रॉली हाईवे किनारे खड़ी कर ढाबे पर खाना खाने गए थे, इसी दौरान हादसा हो गया।
राजपुरा से लापता 10 वर्षीय बच्ची सिटी स्टेशन से मिली
4