Rajsamand News: राजसमंद के सोमनाथ चौराहे पर देर रात एक युवक के साथ समुदाय विशेष के 8 से 10 युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इस घटना से हिंदू पक्ष के लोगों में आक्रोश व्याप्त है, जिन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
युवक अपनी दुकान से लौट रहा था घर
जानकारी के अनुसार, मारपीट के शिकार हुए युवक की पहचान सौरव राठौर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शिवा राठौर उदयपुर से अपनी दुकान से लौट रहा था. इसी दौरान बस में सामान्य हंसी-मजाक के दौरान उसका समुदाय विशेष के एक अन्य युवक के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई.
बस में हुई इस कहासुनी के बाद समुदाय विशेष के युवक ने राजसमंद के सोमनाथ चौराहे पर अपने 8 से 10 अन्य साथियों को बुला लिया. जैसे ही शिवा राठौर सोमनाथ चौराहे पर पहुंचा, इन युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.
इस घटना के बाद राजसमंद में तनाव का माहौल बन गया है. हिंदू पक्ष के लोग इस मारपीट की घटना को लेकर बेहद नाराज हैं और उन्होंने काकरोली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
राजसमंद जिले के ही कुंभलगढ़ में ताजिया जुलूस को लेकर विवाद अभी बरकरार है. हालांकि प्रशासन ने शुक्रवार को दोनों पक्षों के साथ बातचीत की थी. वहां दूसरे जिले से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव, VHP ने मोहर्रम के जुलूस रोकने की दी धमकी
राजसमंद में कहासुनी के बाद युवक को 8-10 लोगों ने बेरहमी से पीटा, हिंदू पक्ष ने जताया विरोध
6