रोहित बोहरा को राजस्थान कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष (Treasurer) नियुक्त किया गया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने रोहित बोहरा को बधाई दी है. रोहित बोहरा राजाखेड़ा से कांग्रेस के विधायक हैं.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहित बोहरा को मिली नई जिम्मेदारी को लेकर बंधाई संदेश देते हुए लिखा, ”राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नियुक्त होने पर राजाखेड़ा विधायक श्री रोहित बोहरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @MLARajakhera https://t.co/fwn6nPc5Jm
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2025
राजस्थान कांग्रेस के कोषाध्यक्ष बने रोहित बोहरा
रोहित बोहरा की नियुक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है. उनकी नियुक्त को लेकर कांग्रेस की ओर से वकायदा प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. जनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल की ओर से नियुक्त के संबंध में पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राजस्थान कांग्रेस में कोषाध्यक्ष के रूप में रोहित बोहरा को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है.
रोहित बोहरा की नियुक्त को तत्काल प्रभाव से मंजूरी
केसी वेणगोपाल की ओर से जारी पत्र में लिखा गया, ”कांग्रेस अध्यक्ष ने रोहित बोहरा, विधायक को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.”
2023 के चुनाव में बोहरा ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया
बता दें कि रोहित बोहरा ने दिसंबर 2023 के चुनाव में राजाखेड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नीरजा अशोक शर्मा को मात दी थी. उन्हें पार्टी ने तमाम स्थितियों पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया था. वे 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजाखेड़ा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए थे. वर्तमान में, वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं.