राजस्थान के इस कैबिनेट मंत्री के ऑफिस में नेताओं और महापुरुषों की नहीं, देश की इन दो बेटियों की लगी है तस्वीर

by Carbonmedia
()

Rajasthan News: मंत्रियों और सांसदों समेत दूसरे प्रमुख नेताओं के चैंबर में आमतौर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के साथ ही राष्ट्रपति की बड़ी तस्वीर लगी हुई नजर आती है, लेकिन राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सरकारी चैंबर की तस्वीर अलग है.
दिलावर के चैंबर में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी में अपना अहम योगदान देने वाली भारतीय सेवा के दो जांबाज महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और कर्नल व्योमिका सिंह की तस्वीरें लगी हुई है. मंत्री मदन दिलावर ने दोनों महिला अफसरों की यह बड़ी तस्वीरें राज्य सचिवालय में स्थित अपने सरकारी चेंबर में लगा रखी है.
क्या बोले मदन दिलावर? 
दोनों तस्वीरें तकरीबन दो फिट ऊंची और एक फिट चौड़ी है. इसे एंट्री गेट की बाईं तरफ की दीवार पर दरवाजों के अगल-बगल लगाया गया है. इस बारे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि दोनों महिला अफसरों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जी बहादुर और निडरता का परिचय दिया वह बेमिसाल है. यह दोनों महिला अफसर देश की बच्चियों और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा का सबब बनी हुई है. 
मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि उन्होंने तस्वीर इसलिए लगाई है ताकि उनके दफ्तर में आने वाले लोगों को सेना की इन महिला अफसरों के बारे में और जानकारी मिल सके. वह उनके कामकाज और बहादुरी से रूबरू हो सके. प्रेरणा लेकर उनके जैसा बनने की कोशिश करें. मंत्री मदन दिलावर के चैंबर मैं आने वाले लोग न सिर्फ इन तस्वीरों को निहारते हैं, बल्कि इस पर चर्चा भी करते हैं. 
गौरतलब है कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के साथ सेना की हौसला अफजाई की थी. वह बॉर्डर वाले जिलों में सैनिकों से मिलने के लिए भी गए थे. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की निडरता की जमकर तारीफ भी की थी. उनका कहना है कि इन दोनों के साथ ही सेना की तमाम दूसरी बेटियों ने भी ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के दांत खट्टे करने का काम किया था. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment