राजस्थान के झुंझुनूं में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 5 गिरफ्तार, शराब पार्टी में हुई थी हत्या

by Carbonmedia
()

Jhunjhunu Blind Murder Solved: राजस्थान के झुंझुनूं जिले की AGTF और पचेरीकलां थाना पुलिस ने 36 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी, जिसे हादसे का रूप देने की नाकाम कोशिश भी की गई.
घटना पचेरी खुर्द गांव के पास की है, जहां सिंघाना रोड से पचेरी मुख्य मार्ग के किनारे रोही में एक अज्ञात युवक का शव नग्न अवस्था में मिला था. शुरुआत में मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जब डॉग स्क्वायड ने लगातार बालाजी धर्म कांटे की ओर इशारा किया, तो पुलिस को शक हुआ और मौके की गहनता से जांच की गई.

थाना पचेरी कलां व AGTF को ब्लाईंड मर्डर प्रकरण में मिली सफलता #JhunjhunuPolice pic.twitter.com/2xys8t6799
— Jhunjhunu Police (@JhunjhunuPolice) July 8, 2025

बेरहमी से कर दी पिटाईपुलिस जांच में सामने आया कि वारदात की रात धर्म कांटे पर शराब पार्टी चल रही थी. इसी दौरान अज्ञात युवक और अन्य आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई. जब युवक ने अपना नाम बताने से इनकार किया, तो भट्टा मालिक सुरेंद्र उर्फ बबलू, उसका भांजा धनंजय, एक्सिस बैंक मैनेजर कार्तिक, ड्राइवर सुनील और विक्रम ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
सभी आरोपी वारदात की रात धर्म कांटे पर थे मौजूदहत्या के बाद आरोपियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि इसे सड़क दुर्घटना दिखाया जा सके. हालांकि, पुलिस की सतर्कता और डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे मामले का खुलासा हो गया. गिरफ्तार आरोपियों में ईंट भट्टा मालिक सुरेंद्र उर्फ बबलू, उसका भांजा धनंजय, बैंक मैनेजर कार्तिक, उसका ड्राइवर सुनील और विक्रम शामिल हैं. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी वारदात की रात धर्म कांटे पर मौजूद थे.
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक आरपीएस देवेंद्र राजावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या से जुड़े और भी अहम राज सामने आ सकते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment