Sirohi Weather Update: सिरोही जिले में बीती रात से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जिले के कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. पालड़ी एम थाना क्षेत्र में बरसाती नाले के बहते पानी में बोलेरो कैम्पर गाड़ी फंस गई. चालक ने फिल्मी स्टाइल में कूदकर जान बचाई जिसमें ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे खींचकर उसे बाहर निकाला.
यह घटना पालड़ी एम थानाक्षेत्र के सरदारपुरा गांव की है. दरअसल, देखते ही देखते गाड़ी के ऊपर से पानी बहने लगा और गाड़ी डूब गई. गाड़ी को पानी में डूबता देख ड्राइवर छत पर चढ़ गया और चिल्ला-चिल्ला कर बचाने की गुहार लगाई. आसपास के लोगों ने रस्सी की सहायता से ड्राइवर को पानी से बाहर निकाला. सूचना मिलने के बाद पालड़ी एम पुलिस भी मौके पर पहुंची.
सिरोही के बावली गांव में नदी में बह गई कार
सिरोही के बावली गांव की नदी पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया. रपट पार करते वक्त स्विफ्ट कार अचानक खराब हो गई. वहीं, नदी में एकदम से पानी का बहाव बढ़ गया. पानी आता देख ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी छोड़कर बाहर निकलने के लिए कूद गया. ग्रामीणों ने रस्सी फेंककर उसे सुरक्षित बाहर निकाला और तेज बहाव में बह रही कार को ट्रैक्टर की सहायता से खींचकर बाहर निकाल दिया. गांव वालों की सूझबूझ और सतर्कता के चलते एक और बड़ा हादसा टल गया.
आकाशीय बिजली गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त
सिरोही जिले के भारजा गांव में भूतराम माली के मकान पर सुबह बिजली गिरी, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. भारजा गांव के देलदर रोड पर यह मकान स्थित है. पूरा घटनाक्रम रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव का है.
सिरोही जिले में बारिश का दौर जारी
सिरोही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात को कई घंटों तक तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से सुबह तक चारों ओर पानी ही पानी हो गया. नदी-नाले उफान पर बहने लगे. बारिश के बाद अन्नदाताओं के चेहरे भी खुशी से खिल उठे. फिलहाल रिमझिम बारिश का दौर जारी है.
राजस्थान के सिरोही में बारिश का प्रकोप, नदी-नाले उफान पर, कहीं फंसी गाड़ी तो कहीं घर पर गिरी बिजली
2